Movie prime

युवक का शव रखकर परिजनों ने देर रात तक दिया धरना, बुजुर्ग को टक्कर लगने पर मनबढ़ों ने की थी पिटाई

Ad

 
युवक का शव रखकर परिजनों ने देर रात तक दिया धरना, बुजुर्ग को टक्कर लगने पर मनबढ़ों ने की थी पिटाई
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। थाना फुलपुर के कठिराव चौराहे पर परिजन युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव रखकर हंगामा शुरु कर दिया. रविवार शाम से शुरु हुआ हंगामा देर रात तक चलता रहा. एसीपी पिंडरा और प्रभारी निरीक्षक फुलपुर परिजनों को समझाने में जुटे रहे, कई बार परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी करते तो कुछ लोग उन्हें फिर भड़का रहे थे.

Ad

बड़वापुर (कठिराव) निवासी मंदीप सोनकर अपनी बाइक से गत 1 फरवरी को घर से जौनपुर जा रहा था. उसकी बाइक की टक्कर से नेनूहापुर गांव में सिंचाई के लिए पाइप बिछा रहे बुजुर्ग मिठाई लाल को मंदीप के बाइक की मुठिया से धक्का लग गया, जिससे दोनों घायल हो गए.
मंदीप के परिजनों का आरोप था कि यह देख ग्राम प्रधान रात साहब, अरविंद, रोहित और विवेक मौके पर आए और सभी ने बेरहमी से पिटाई कर दी. बुजुर्ग के इलाज के लिए मनदीप से 2500 रुपए लिए. सूचना पाकर मंदीप को बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया.

Ad
Ad

बीएचयू ट्रामा सेंटर में मंदीप का 14 दिनों तक इलाज होता रहा. उपचार के दौरान शनिवार की रात 11 बजे मंदीप की मौत हो गई. उधर इंस्पेक्टर फुलपुर के अनुसार परिजनों की तहरीर पर मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ा दी गई है, आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है.

Ad
युवक का शव रखकर परिजनों ने देर रात तक दिया धरना, बुजुर्ग को टक्कर लगने पर मनबढ़ों ने की थी पिटाई
Ad

Ad