Movie prime
Ad

जिला जज और जिलाधिकारी ने वाराणसी कचहरी परिसर का किया औचक निरीक्षण, दिए साफ़-सफाई व जलनिकासी के निर्देश

बारिश में जलभराव रोकने की कवायद तेज़, गेट नंबर एक से लेकर अधिवक्ता भवन तक हुई स्थलीय जांच
 

Ad

 
DM Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। मानसून की शुरुआत के साथ ही वाराणसी प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार को जिला जज जयप्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कचहरी परिसर का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण खास तौर पर बारिश के दौरान जलभराव की समस्या, सफाई व्यवस्था और जलनिकासी को लेकर किया गया।

Ad

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गेट नंबर एक, दो, तीन, जिला पंचायत भवन, अधिवक्ता भवन, और अन्य प्रमुख स्थलों का स्थलीय दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि, जहां-जहां नालियां जाम हैं, वहां तत्काल सफाई करवाई जाए। जो नालियां खुली हुई हैं, उन्हें पटिया या लोहे की जाली से ढंका जाए ताकि दुर्घटनाओं की आशंका न रहे। गेट नंबर तीन के पास बह रहे नाले की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए उसे जलकल और नगर निगम द्वारा ठीक कराने के निर्देश दिए गए।

Ad
Ad

DM

वहीं, जिला जज जयप्रकाश तिवारी ने कहा कि कचहरी परिसर की नालियों को मुख्य सीवेज लाइन से जोड़ने की आवश्यकता है ताकि जलनिकासी का स्थायी समाधान निकाला जा सके। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि पारंपरिक पटियों के स्थान पर लोहे की जाली लगाई जाए जिससे सफाई भी आसान हो और दृश्यता भी बनी रहे।

Ad

वाराणसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने भी मौके पर मौजूद रहकर अधिवक्ताओं को हो रही समस्याओं को साझा किया, जिनके त्वरित समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान सीजेएम मनीष कुमार, एडीएम सिटी आलोक कुमार, और अन्य प्रशासनिक, पुलिस और न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

life line hospital new
Ad

Ad