Movie prime

वाराणसी: दशाश्वमेध एरिया में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला ₹ 1 लाख का इनामी अपराधी अरेस्ट, UP-STF ने झारखंड से किया गिरफ्तार

Ad

Ad
 
वाराणसी: दशाश्वमेध एरिया में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाला ₹ 1 लाख का इनामी अपराधी अरेस्ट, UP-STF ने झारखंड से किया गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध एरिया में दिन-दहाड़े दिनेश यादव के घर पर चढ़कर फायरिंग करने वाला ₹ 1 लाख रुपए के इनामी अपराधी अंकित यादव को UP-STF ने अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी पाकुर (झारखण्ड) से गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना के बाद से ही झारखंड में छिपकर रह रहा था. यूपी एसटीएफ आरोपी को थाना पाकुर नगर कोतवाली (झारखण्ड) में दाखिल कर न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड ले रही है. आरोपी लक्ष्मीकुंड (लक्सा) निवासी अंकित यादव पुत्र बंशी यादव के रूप में हुई है.

Ad

वसूली का काम करता है अंकित

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव ने सूचना संकलित किया. सूचना के आधार पर यूपी-एसटीएफ ने आरोपी अंकित की गिरफ्तारी की है. अभिसूचना संकलन एवं गिरफ्तार अभियुक्त से पूछतांछ से पाया गया कि अंकित यादव एक मनबढ किस्म का दबंग अपराधी है. इसका अपने क्षेत्र के कुछ मनबढ किस्म के लडको का एक गैंग बनाया है. यह गैंग आस-पास को लोगों से वसूली आदि का काम करता है. आस-पास के लोगों में इसका इतना भय है कि लोग इसकी शिकायत पुलिस से करने में डरते थे. इसके विरूद्ध कैंट, कोतवाली सहित कई थानों में कई मुकदमें पंजीकृत हैं.

Ad

तीन लोग गोली लगने हुए थे घायल

दशाश्वमेध के दिन-दहाड़े अंकित यादव ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर पर चढ़कर जान मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग की थी. जिसमें दिनेश यादव सहित कुल 3 लोग गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गये. मौके पर दहशत का माहौल पैदा हो गया. इस मामले में अंकित यादव के कई साथियों को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना के बाद तत्कालीन दशाश्वमेध थानेदार को पुलिस कमिश्नर ने लाइन हाजिर करते हुए तत्कालीन चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया था.

Ad
Ad

Ad