Movie prime
Ad

बनारस में सूदखोर गिरोह का आतंक : 31 लाख दिये कर्ज, वसूले 2,44,77,000, फिर भी 35 लाख बकाया

शिक्षिका का परिवार फंसा सूदखोरों के चंगुल में, अपहरण कर हत्या की मिल रही धमकी

Ad

 
sudkhor
WhatsApp Group Join Now

Ad

मृत माफिया सरगनाओं के नाम पर चला रहे हैं सूदखोरी का धंधा, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सहमा हुआ है परिवार, घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल 

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सोनारपुरा (फरीदपुर) की रहनेवाली कांन्वेंट स्कूल की शिक्षिका पूर्णा भट्टाचार्या और उनके पति देवजीत भट्टाचार्या सूदखोरों के गिरोह के चंगुल में इस कदर फंस गये कि उनकी जान पर बन आई है। इसी शहर के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले सूदखोरों ने शिक्षिका के पति को कुल 31 लाख रूपये कर्ज दिये और उनसे वसूली दो करोड़ चौवालिस लाख सतहत्तर हजार रूपये की कर ली। इसके बावजूद 35 लाख रूपये बकाया बताकर कभी मकान हड़प लेने, बेटी का अपहरण कर लेने और जान से मार डालने की धमकियां दी जा रही है।

Ad
Ad
Ad

आतंक का आलम यह है कि पूरा परिवार घर से बाहर निकलने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है। सूदखोर मकान के आसपास अक्सर मंडराते रहते हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि सूदखोर माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी (अब मृत) के गिरोह से जुड़े होने का दावा करते हुए आतंकित कर रहे हैं। इस मामले में भेलूपुर पुलिस ने पूर्णा भट्टाचार्या की तहरीर पर पांच सूदखोरों के खिलाफ साहूकारी अधिनियम, जबरन वसूली, महिला की मर्यादा भंग करने, हमले आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों में भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर के राधेययाम मौर्या, सिद्धगिरीबाग स्थित आशियाना अपार्टमेंट के धीरेंद्र कपूर उर्फ मुन्ना, सिद्धगिरी बाग के मकसूद आलम, राहुल विश्वकर्मा, गुप्तेश्वर तिवारी और उत्तम हैं।

Ad

पूर्णा भट्टाचार्या ने पुलिस कमिश्नर को लिखे प्रार्थना पत्र में बताया कि वह भगवानपुर स्थित कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका है। उनके पति देवजीत भट्टाचार्या म्यूजिक एलबम बनाने का कार्य करते थे। प्रार्थिनी की पुत्री भी है। वर्ष 2019 के अन्त में मेरे पति को कुछ रूपयों की आवश्यकता पड़ी तब उनकी मुलाकात विपक्षी राधेश्याम मौर्या से हुई। वह अपने साथी धीरेन्द्र कपूर उर्फ मुन्ना कपूर के साथ आये। मुन्ना कपूर ने कहा कि हम सब लोग ब्याज पर रूपये देते हैं और साफ सुथरा लेन-देन करते हैं। उनकी बात पर विश्वास कर मेरे पति ने राधेश्याम मौर्य से अठ्ठारह लाख रूपये और मुन्ना कपूर से तेरह लाख रूपये कर्ज के रूप में लिये। इसकी कोई रसीद उनके द्वारा नहीं दी गयी।

Ad

कुछ दिनों बाद ही राधेश्याम मौर्या अपना पैसा वापस मांगने लगा। इसके बाद वह अपने साथियों मकसूद आलम, राहुल विश्वकर्मा और गुप्तेश्वर तिवारी के साथ प्रार्थिनी के मकान पर आकर दबाव बनाने के साथ ही प्रार्थिनी व उसकी पुत्री के अपहरण की धमकी देने लगे। इससे प्रार्थिनी का पति पूर्ण रूप से भयभीत हो गया। पूर्णा ने बताया कि धीरे-धीरे मेरे पति से राधेश्याम मौर्या ने अठारह लाख रूपया देने के एवज में दो करोड़ रूपये खाते से वसूल लिये। जबकि मुन्ना कपूर ने लगभग चौवालिस लाख रूपये और राहुल विश्वकर्मा ने पन्द्रह लाख रूपये वसूल कर लिये। इतनी भारी रकम की वसूली के बावजूद मुन्ना कपूर पैतीस लाख रूपये बकाया बताकर धमकिया देता है। कहाकि यदि 35 लाख नही दिये तो शिक्षिका और उसकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर देंगे। सूदखोरों ने यह भी धमकी दी कि अपने सट्टा में किसी और से सत्तर लाख रूपये लेकर किसी और को सट्टा ट्रान्सफर कर देंगे। हमलोगों ने तुम्हें जो रूपये दिये थे वह मऊ विधायक मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का था। हमलोग उनके गिरोह के हैं।

मुन्ना कपूर व राधेश्याम मौर्या के आदमियों की धमकी से भयभीत होकर मेरे पूरे परिवार का घर से निकलना बन्द हो गया है। जबकि मुन्ना कपूर अपने साथी गुप्तेश्वर तिवारी, मकसूद आलम, राहुल विश्वकर्मा और उत्तम से हमारे घर की निगरानी करवाता है। उनकी हरकतें हमारे घर पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हैं। यही नहीं मुन्ना कपूर और राधेश्याम मौर्य डरा धमकाकर शिक्षिका के पति को जबरदस्ती उठाकर ले गये। प्रार्थिनी के मकान का रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट मकसूद आलम ने अपने नाम से करा लिया। फिर पति से एक्सिस बैंक और पीएनबी के 12 सादे चेक पर हस्ताक्षर करा लिये। साथ ही 14 सादे स्टाम्प पेपर पर भी हस्ताक्षर करा लिये हैं। अभी भी राहुल विश्वकर्मा मोबाइल पर बराबर धमकियां दे रहा है। कहता है कि बकाया रूपये नही दोगे तो स्टाम्प पेपर व सादे चेक से तुम्हे फसायेंगे। शिक्षिका का कहना है कि उसके पति से वर्ष 2021 से 2025 के बीच दो करोड़ चौवालिस लाख सतहत्तर हजार रूपया वसूले गये। इन रूपयों का भुगतान उनके बैंक खाते से किया गया है। जबकि 77 हजार नकद भुगतान किये गये हैं। 

साथ ही प्रार्थिनी के मकान का चार लाख रूपये में एग्रीमेन्ट कराया गया है और वह धनराशि भी हड़प ली गयी है। इस दौरान पिछले 11 जून को गुप्तेश्वर तिवारी, राहुल विश्वकर्मा उनके आवास पर आये। शिक्षिका और उनके पति को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थिनी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। किसी तरह शिक्षिका  घर के अन्दर चली गयी।गुप्तेश्वर तिवारी ने पिस्टल निकाल कर धमकाया कि 35 लाख रूपये मुन्ना कपूर चाचा के पास पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मारकर तुम्हारा मकान कब्जा कर लेगें। शिक्षिका और उनके परिवार ने जानमाल की रक्षा की गुहार लगाते हुए सूदखोरों के आतंक से मुक्ति दिलाने और कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB