Movie prime

होली पर किशोर गंगा में डूबा, परिवार में मचा कोहराम

Ad

Ad
 
,,
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। होली के उल्लास और उमंग के बीच लोहता के एक गांव में कोहराम मच गया. स्नान के दौरान एक किशोर गंगा में डूब गया. साथ गए दोस्तों ने इसकी सूचना घर वालों को दी. जिसके बाद आस-पास के लोग जानकी घाट पहुंच गए.

Bahal Cloth

जानकारी के अनुसार लोहता के महमूदपुर गांव निवासी संतोष गुप्ता के 16 वर्षीय पुत्र हर्ष गुप्ता दोस्तों संग होली खेलने घाट पर चला गया. खेलने के बाद गंगा में स्नान करने लगा. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया.

Ad

ANUJ YADAV holi

सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. हर्ष की तलाश जारी है. वहीं, घाट पहुंचे माता- पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. त्यौहार के दिन घटना होने से आसपास के घरों में भी सन्नाटा छा गया.

Vikash Singh

BNS

Navneeta

Ad

Ad