 
                                होली पर किशोर गंगा में डूबा, परिवार में मचा कोहराम
 
                                                        
                                                     Updated: Mar 14, 2025, 17:59 IST
                                                    
                                                
                                             
                                                
                                                
                                                    WhatsApp
                                                        Group
                                                
                                                
                                                     Join Now
                                                
                                            
                                            
वाराणसी, भदैनी मिरर। होली के उल्लास और उमंग के बीच लोहता के एक गांव में कोहराम मच गया. स्नान के दौरान एक किशोर गंगा में डूब गया. साथ गए दोस्तों ने इसकी सूचना घर वालों को दी. जिसके बाद आस-पास के लोग जानकी घाट पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार लोहता के महमूदपुर गांव निवासी संतोष गुप्ता के 16 वर्षीय पुत्र हर्ष गुप्ता दोस्तों संग होली खेलने घाट पर चला गया. खेलने के बाद गंगा में स्नान करने लगा. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया.




सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. हर्ष की तलाश जारी है. वहीं, घाट पहुंचे माता- पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. त्यौहार के दिन घटना होने से आसपास के घरों में भी सन्नाटा छा गया.





