HPGC में शिक्षकों का ब्लैक बैज प्रोटेस्ट, नीतियों के खिलाफ जताया विरोध




वाराणसी। हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी में All India Federation of University and College Teachers Organisations के आह्वान पर विभिन्न माँगों (ओ. पी. एस., NEP, अन्य शिक्षक विरोधी नीतियों सम्बन्धी) के संदर्भ में ब्लैक बैज प्रोटेस्ट प्रोग्राम के अंतर्गत 24, 25, और 26 मार्च को सभी शिक्षकों ने काला फीता बांधकर महाविद्यालय में कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

उक्त विरोध प्रदर्शन विश्वविद्यालय शिक्षक संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. जगदीश सिंह की देखरेख में हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार सिंह और महामंत्री डॉ. दर्शन शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
विरोध प्रदर्शन में प्रो. प्रभाकर सिंह, प्रो. विश्वनाथ वर्मा, प्रो. रागिनी श्रीवास्तव, प्रो. संगीता श्रीवास्तव, प्रो. बिरेन्द्र कुमार निर्मल, प्रो. अनुराधा राय, प्रो. ऋचा सिंह, प्रो. आनंद कुमार द्विवेदी, प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. राकेश मणि मिश्र, प्रो. अनुपम शाही, डॉ. संगीता शुक्ला, डॉ. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. शिवानंद यादव, शंकर राम, डॉ. राहुल रंजन, दिव्यानी बरनवाल (कोषाध्यक्ष), डॉ. राजेंद्र प्रसाद (संयुक्त मंत्री) सहित अन्य सम्मानित प्राध्यापकों की सक्रिय सहभागिता रही।


