
वाराणसी में करदाताओं न एक दिन में जमा किया 3.15 करोड़ रुपये हाउस टैक्स, कर जमा करने की लास्ट डेट 31 जुलाई




वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी द्वारा संपत्ति कर (गृहकर, जलकर, सीवरकर) पर दी जा रही छूट का लाभ उठाने के लिए शहर के भवन स्वामियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। छूट की अवधि समाप्त होने में केवल दो दिन शेष होने के कारण आज करदाताओं की भारी भीड़ नगर निगम कार्यालय में उमड़ पड़ी।


आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सिर्फ 29 जुलाई को ही 1850 भवन स्वामियों ने मिलकर कुल 3.15 करोड़ रुपये कर के रूप में जमा किए। इनमें से 450 लोगों ने 1.20 करोड़ रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा किए, जिससे डिजिटल भुगतान की ओर लोगों का झुकाव भी साफ नजर आया।
नगर निगम की ओर से दी जा रही छूट योजना के तहत:


-
काउंटर से भुगतान करने पर 10% की छूट
-
ऑनलाइन या यूपीआई से भुगतान पर 12% की छूट
-
वर्षों पुराने बकाया कर के एकमुश्त भुगतान पर 20% की छूट दी जा रही है।
महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा घोषित यह छूट योजना 28 मई 2025 से लागू है और अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
अब तक का कलेक्शन:
-
1 अप्रैल से 29 जुलाई तक कुल 85,132 भवन स्वामियों ने 53.08 करोड़ रुपये कर के रूप में जमा किया।
-
इनमें से 23,200 लोगों ने 18.50 करोड़ रुपये ऑनलाइन माध्यम से अदा किए।
-
सिर्फ जुलाई महीने में अब तक 27,100 लोगों ने 25.70 करोड़ रुपये जबकि 7540 लोगों ने 9 करोड़ रुपये ऑनलाइन जमा किए।
करदाताओं की भारी भीड़ को देखते हुए नगर निगम मुख्यालय स्थित कंप्यूटर सेल में एक अतिरिक्त काउंटर भी खोला गया, जिस पर आज ही 35 लाख रुपये का कर जमा किया गया।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शेष बचे भवन स्वामियों से अपील की है कि 31 जुलाई से पहले अपना गृहकर, जलकर व सीवरकर जमा कर छूट का लाभ अवश्य उठाएं, क्योंकि इसके बाद यह विशेष छूट योजना समाप्त हो जाएगी।

