
वाराणसी में सुंदरपुर ब्रिज इंक्लेव कॉलोनी में कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
पटाखे की चिंगारी से लगी आग में जलकर खाक हुआ लाखों का माल, देर रात तक आग बुझाने में जुटी रहीं दमकल टीमें

Updated: Oct 21, 2025, 10:53 IST

WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर ब्रिज इंक्लेव कॉलोनी में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब प्रदीप कुमार के कबाड़ की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि कुछ ही मिनटों में दुकान के भीतर रखा प्लास्टिक, टायर और अन्य कबाड़ का सामान धू-धू कर जलने लगा। दिवाली पर बड़ी मात्रा में कबाड़ आने की वजह से दुकान में प्लास्टिक का ढेर भी था, जिससे आग तेजी से फैली।



घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पहली गाड़ी के पहुंचने के बाद थोड़ी ही देर में दूसरी और तीसरी दमकल भी मौके पर पहुंच गईं। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दमकलकर्मियों ने बताया कि प्लास्टिक की आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल था। स्थिति इतनी भयावह थी कि फायर टीम को आसपास के मकानों की छतों से भी पानी डालना पड़ा ताकि आग और आगे न फैले।

स्थानीय पार्षद मदन मोहन तिवारी ने बताया कि यह कबाड़ प्लांट एक खाली प्लॉट में संचालित हो रहा था, जिसे उन्होंने दुकान संचालक को किराए पर दिया था। उन्होंने बताया कि शुरू में ऐसा लगा कि आग पास के मकानों तक पहुंच जाएगी, लेकिन दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि दीपावली के पटाखों की चिंगारी से यह आग लगी।
गनीमत यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये का कबाड़ जलकर राख हो गया।

