Movie prime

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सनबीम समूह का शानदार प्रदर्शन

Ad

Ad
 
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सनबीम समूह का शानदार प्रदर्शन
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में सनबीम शिक्षण समूह के विद्यालयों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा. समूह के 1193 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें मानविकी में सनबीम वरुणा की पावनी अग्रवाल ने 98.6 फीसदी अंक अर्जित किया. जीव विज्ञान में भगवानपुर शाखा के ऋषभ सिंह ने 98.4 फीसदी अंक अर्जित किए. सनसिटी में अंशिका राय ने मानविकी वर्ग में 97.6 फीसदी और सनबीम लहरतारा में वैभवी जायसवाल ने कॉमर्स में 97.6 फीसदी अंक हासिल किए. सारनाथ में गणित वर्ग में सार्थक राजगड़िया ने 88 फीसदी अंक हासिल किए.

Ad

सनबीम शिक्षण संस्थान अध्यक्ष डॉक्टर दीपक मधोक ने कहा कि हर वर्षो की तरह पिछले दो दशकों से सनबीम के बच्चे परचम लहरा रहे हैं और चाहे कोई भी कंपटेटिव एग्जाम वो चाहे नीट हो या कोई अन्य उसमे सनबीम के बच्चे आगे नजर आते है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में सनबीम शिक्षण समूह से बड़ा कोई और संस्था नहीं है. सभी बच्चे 60% के उपर से पास हुए हैं और उन बच्चो में 35% बच्चे 90% के ऊपर अंक हासिल किए हैं, यह बड़ी उपलब्धि हैं.

Ad

दीपक मधोक ने आगे कहा कि कंपटीशन यूपीएससी मे 6 बच्चे आए जिसमे 4 बच्चे आईपीएस हुए है और 2 बच्चे आईएएस हुए है सनबीम भगवानपुर की 1 बच्ची आईएएस के एग्जाम में दूसरा स्थान प्राप्त की है. बोर्ड एग्जाम में सभी मेधावियों को सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक, भारती मधोक, उपाध्यक्ष अमृत बर्मन, प्रतिमा गुप्ता ने बधाई दी.

Ad
Ad

Ad