BHU सेंट्रल साइबर लाइब्रेरी में अचानक आग, अफरा-तफरी: छात्रों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
दूसरे तल पर सुबह 8:30 बजे भड़की आग; फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पाया नियंत्रण, छात्रों का दावा- बैटरी शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बिजली कर्मियों ने नहीं उठाया फोन
Dec 5, 2025, 11:02 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की सेंट्रल साइबर लाइब्रेरी में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। उस समय लाइब्रेरी के दूसरे तल पर कई छात्र अध्ययन कर रहे थे। धुआं उठता देख छात्रों ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शी छात्रों का कहना है कि आग लगने की शुरुआत एक कमरे से हुई, जहां उस समय कोई मौजूद नहीं था। कमरे में रखे कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैटरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। छात्रों का आरोप है कि आग बैटरी से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।



छात्रों ने लगाया बड़ा आरोप
लाइब्रेरी में मौजूद छात्रों ने दावा किया कि जैसे ही धुआं दिखा, उन्होंने और लाइब्रेरी स्टाफ ने कई बार BHU बिजली विभाग के कर्मियों को फोन किया, पर कॉल रिसीव नहीं हुआ।
छात्रों ने कहा- “बिजली समय पर काटी नहीं गई, यही सबसे बड़ी लापरवाही है। इस पूरी घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार है।”

मौके पर मचा हड़कंप
आग लगते ही लाइब्रेरी स्टाफ ने तुरंत अलार्म बजाया और छात्रों को बाहर निकलने का निर्देश दिया। कुछ ही मिनटों में प्रोफेसर, सुरक्षाकर्मी और प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम भी पहुँच गई।
लाइब्रेरी को पूरी तरह खाली करा दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों से आग पर नियंत्रण
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुँची, लेकिन आग अधिक होने के कारण तुरंत दूसरी गाड़ी भी बुलाई गई। दोनों गाड़ियों की मदद से लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
कोई घायल नहीं, लेकिन भारी नुकसान
सौभाग्य से इस घटना में कोई छात्र या कर्मचारी घायल नहीं हुआ। हालांकि दूसरे तल पर मौजूद कंप्यूटर, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हुए हैं।
फायर टीम अंदर जाकर पूरी तरह सर्च ऑपरेशन कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं आग दोबारा न भड़के।
BHU प्रशासन ने शुरू की जांच
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि आग का सटीक कारण तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
फिलहाल लाइब्रेरी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

