
एपेक्स हॉस्पिटल में स्पाइनल थेरेपीज़ पर नर्सिंग व तकनीकी कार्यशाला का सफल आयोजन




वराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी में एपेक्स एकेडेमी एक्टिविटीज के अंतर्गत एक दिवसीय नर्सेस हैंड्स-ऑन सर्टिफिकेशन कोर्स का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य ऑपरेशन थिएटर तकनीशियन एवं नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ की गुणवत्ता में वृद्धि एवं तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ करना था। कार्यशाला का आयोजन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन प्रो. डॉ. एस.के. सिंह, चेयरमैन, एपेक्स हॉस्पिटल, के संरक्षण में तथा एडवांस्ड स्पाइन सेंटर के विशेषज्ञ डॉ. स्वरूप पटेल एवं डॉ. विष्णु प्रसाद पाणिग्रही के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में स्पाइन सर्जन डॉ. विष्णु पाणिग्रही द्वारा स्पाइनल एनाटॉमी को सरल और व्यावहारिक तरीके से समझाया गया।


इसके साथ ही मेडट्रोनिक के इंटरनेशनल ट्रेनर अरुण धवन द्वारा स्पाइनल पैथोलॉजी, सर्वाइकल एवं थोरैकोलम्बर क्षेत्र की मास्ट थेरेपीज़, तथा स्पाइन थेरेपी से संबंधित नवीनतम तकनीकों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को स्पाइन थेरेपी के तकनीकी पहलुओं पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे उन्हें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल समझ भी विकसित हुई।


अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया। स्पाइन एकेडेमिया के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यशाला शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुई, जिसने प्रतिभागियों के तकनीकी कौशल को नई ऊँचाई दी।

