काशी विद्यापीठ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छात्रों का हंगामा, जड़ दिया कुलपति ऑफिस पे ताला


Mar 19, 2025, 20:23 IST


1) बाहरी लोगों के कैंपस में एंट्री पर बैन की मांग
2) छात्रों ने कुलपति को बनाया बंधक
3) छात्रों का सुरक्षा व्यस्था को लेकर बवाल
वाराणसी भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों ने मंगलवार को कुलपति कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि होली के दिन बाहरी तत्वों ने कॉलेज परिसर में पत्थरबाजी कर माहौल बिगाड़ा, जिससे कई छात्र घायल हो गए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सुरक्षा देने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

छात्रों की सुरक्षा खतरे में
छात्र शिवम तिवारी ने कहा, "हमारी सुरक्षा लंबे समय से खतरे में है। आठ महीने पहले फूल मंडी विवाद के दौरान भी बाहरी लोगों ने हमारे गार्ड को पीटा और गेट तोड़ दिया था, फिर भी कार्रवाई के बजाय हम पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया।"

छात्रों ने प्रैक्टोरियल बोर्ड को हटाने की मांग

छात्रों का सवाल है कि जब विश्वविद्यालय हर साल करोड़ों रुपये सुरक्षा पर खर्च करता है और एक एजेंसी को हायर किया गया है, तो बाहरी लोग परिसर में कैसे घुस रहे हैं? छात्रों ने प्रैक्टोरियल बोर्ड को हटाने की मांग की है, क्योंकि उनका मानना है कि बोर्ड सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुआ है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के बाहर अवैध रूप से दुकानें लग रही हैं, जहां से शराब पीकर कुछ लोग छात्राओं के साथ अभद्र टिप्पणी करते हैं। छात्रों का कहना है कि इन दुकानों को हटाया जाए ताकि परिसर का माहौल सुरक्षित बनाया जा सके।


प्रॉक्टर ने छात्रों को सुरक्षा का दिया आश्वासन
प्रॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह ने छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि होली के दिन हुई घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी और कुछ लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी। सिंह ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।



