
भावनात्मक सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए आयोजित हुए छात्र-केंद्रित आउटडोर कार्यक्रम
कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ की ओर से बीएचयू में हुए दो कार्यक्रम




151 छात्रों ने “सीक, सॉल्व, रिपीट“ आयोजन में की सहभागिता
वाराणसी, भदैनी मिरर। कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ बीएचयू की ओर से मई माह में दो सफल छात्र-केंद्रित आउटडोर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ट्रेजर हंट नामक इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों में टीमवर्क, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता, शारीरिक सक्रियता और भावनात्मक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।


पहला कार्यक्रम 2 मई को “सीक, सॉल्व, रिपीट“ थीम के तहत आयोजित किया गया। इसमें 60 छात्रों ने 10 समूहों में भाग लिया। इस पहले आयोजन की सफलता और छात्रों की उत्साही प्रतिक्रियाओं, मांग को देखते हुए दूसरा ट्रेजर हंट 10 मई को आयोजित किया गया। इसमें 91 छात्रों ने 10 टीमों में भाग लिया।


इन छात्र-केंद्रित आउटडोर कार्यक्रमों में कुल 151 छात्रों की पूर्ण सहभागिता ने कल्याणकारी सेवा प्रकोष्ठ की इस प्रतिबद्धता को दर्शाया। यह कि प्रकोष्ठ एकजुट उद्देश्य के माध्यम से समग्र छात्र विकास को सुनिश्चित करते हुए उनमें मजबूत जुड़ाव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए लगातार प्रयासरत है।


