छात्र हत्या प्रकरण : हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों का आक्रोश, पुलिस ने दिया आश्वासन
दयालपुर में 14 वर्षीय छात्र की हत्या पर परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम; पुलिस ने मौके पर पहुंचाकर सामान्य किया यातायात
वाराणसी/बड़ागांव, भदैनी मिरर। बड़ागांव थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में हाईस्कूल के छात्र समीर सिंह (14) की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजनों का गुस्सा शनिवार देर शाम फूट पड़ा। हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद शव हरहुआ चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया।



जाम के दौरान एंबुलेंस को रोकते समय उसके शीशे टूट गए और पुलिसकर्मियों से परिजनों की नोकझोंक भी हुई। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े रहे। करीब 10 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसके बाद पुलिस ने सामान्य करवाया।

डीसीपी गोमती ज़ोन आकाश पटेल मौके पर पहुंचे और समझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर रसूलपुर रवाना हुए। इस दौरान वाराणसी–जौनपुर हाईवे पर लगभग 10 मिनट तक यातायात बाधित रहा।
पुलिस की जांच और सुरक्षा उपाय
डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि तीन थानों की फोर्स, एसओजी और 10 टीमें मामले की तफ्तीश में लगी हैं। हमलावरों की 100% गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों के जरिए हमलावरों के करीब पहुँच चुकी हैं। इसके अलावा, एडीसीपी वैभव बांगर और पिंडरा एसीपी प्रतीक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पांच से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की और आसपास के लगभग 20 लोगों से जानकारी जुटाई है।

बता दें, बृहस्पतिवार शाम को बाइक सवार हमलावरों ने समीर सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग में इंदरपुर निवासी रामू यादव और अभिषेक यादव भी घायल हुए। दोनों का उपचार बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में बाइक टक्कर और पुरानी रंजिश मुख्य वजह मानी जा रही है
