वाराणसी: सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत, बोर्ड एग्जाम के पहले दोस्त के साथ निकला था पार्टी करने




वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ के सिंहपुर इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ. टूरिस्ट बस के धक्के से परागडीह (सिंधौरा) निवासी करन राजभर (20) को बस ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी विशाल जख्मी हो गया. दोनों बोर्ड एग्जाम के पहले पार्टी करने के लिए मुर्गा खरीदने सिंहपुर गए थे.

घायल विशाल ने बताया कि करन चंद्रावती देवी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र था. करन का कल (24 फरवरी) से बोर्ड का एग्जाम हिंदी के पेपर से शुरु था. करन ने खूब तैयारी की थी. एग्जाम से पूर्व करन ने पार्टी करने का प्लान किया. पार्टी के लिए देसी मुर्गा खरीदने के लिए जा रहे थे कि हैदराबाद से आई टूरिस्ट बस से ओवरटेक के चक्कर में बाइक को धक्का लग लगा. धक्का लगने से बाइक गिरी और करन के सिर पर बस का अगला पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. विशाल ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची करन की मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि मृतक करन दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था. थानाध्यक्ष सारनाथ विवेक त्रिपाठी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही बस को कब्जे में ले लिया.

