लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गोकशी के लिए ले जाए जा रहे 14 गोवंश संग दो गौ-तस्कर गिरफ्तार
डाफी टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान डीसीएम वाहन से 10 गाय और 4 बछड़े बरामद
वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी की लंका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गोकशी के लिए गोवंश की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 गोवंश (10 गाय व 4 बछड़े) तथा एक टाटा मोटर्स डीसीएम वाहन बरामद किया है। घटना का खुलासा एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की। बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 13 जनवरी को डाफी टोल प्लाजा की ओर सर्विस लेन पर स्थित अंडरपास के पास सघन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की।



ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की डीसीएम में गोवंश को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने वाहन को रोका, जिसमें 10 गाय और 4 बछड़े लदे हुए पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गोवंश को बिहार सीमा की ओर गोकशी के उद्देश्य से ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक कुमार गुप्ता जो मूल रूप से यूपी के चकजीवनडीह(हडिया) प्रयागराज के रहने वाले है, और वर्तमान में आरके पुरम (गोविन्दपुरम) गाजियाबाद में रहते है। वहीं दूसरे की पहचान प्रभु यादव निवासी नवडीहा खुर्द(चाँद) कैमूर भभुआ, बिहार का है।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पुलिस से बचने के लिए वाहन में कुछ बछड़ों को रखते थे ताकि भ्रम पैदा किया जा सके। इसी आड़ में वे शेष गायों को वध के लिए बिहार ले जाकर बेचते थे, जिससे उन्हें मोटी रकम मिलती थी। लंका पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार समेत थाना लंका व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम शामिल रही।

