Movie prime
Ad

आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव

Ad

 
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव रविवार को भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ. जिसमें अध्यक्ष के पद पर जहां डॉ. एसपी सिंह ने जीत दर्ज की वहीं अध्यक्ष इलेक्ट्र पर डॉ. अनुराग टंडन विजयी रहे. इसी प्रकार सचिव पद पर डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी विजयी रहे. निर्धारित समय 9 बजे से 23 मिनट विलंब से शुरू हुए मतदान का क्रम शाम को 5:23 बजे तक चला. इस दौरान कुल 1186 चिकित्सकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Ad
Ad
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव

आईएमए के चुनाव में 2051 मतदाताओं में से 1186 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव अधिकारी और एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा के मुताबिक अध्यक्ष (इलेक्ट) पद पर डॉ. अनुराग टंडन 715 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. मधु अग्रवाल को पराजित किया, वहीं अध्यक्ष पद पर डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह को 252 मतों से हराया. उपाध्यक्ष के तीन पदों पर डॉ. चंद्रशेखर किशोर प्रसाद सिन्हा 602‚ डॉ. मनीष कुमार जिंदल 586 और डॉ. शालिनी टंडन 751 ने जीत दर्ज किया. सचिव पद पर डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी 597 ने जीत दर्ज की जबकि दूसरे नम्बर पर डॉ. अतुल सिंह 409 व तीसरे पर डॉ. अभिषेक सिंह 146 रहे।

Ad
Ad
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव

संयुक्त सचिव के दो पद पर डॉ. संजय कुमार गर्ग 581 और डॉ. संजय कुमार पटेल 592 विजयी रहे. सचिव (वित्तीय) के लिए डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह 663 साइंटिफिक सेक्रेटरी के लिए डॉ. विशाल सिंह यादव 637 ने जीत दर्ज की सचिव (जनसंपर्क) पद के लिए डॉ. प्रीति गुप्ता 811 विजई रही सोशल सेक्रेटरी पद के लिए डॉ. रितू गर्ग ने जीत दर्ज की. लाइब्रेरी सेक्रेटरी पद के लिए डॉ. हेमंत कुमार सिंह 846 एवं सचिव (प्रॉपर्टी) पद पर डॉ. भानु शंकर पांडेय 752 विजयी रहे. इंटरनल ऑडिटर पद के लिए डॉ. आलोक सी. भारद्वाज 711 मुकाबला अपने नाम किया.

Ad
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव
आईएमए चुनाव में एसपी सिंह अध्यक्ष व अरुण त्रिपाठी बने सचिव
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB