

वाराणसी में स्मार्ट मीटर अब बनेगा प्रीपेड, मोबाइल की तरह करना होगा रिचार्ज
50 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, समय पर अलर्ट भी मिलेगा

Aug 25, 2025, 20:11 IST

WhatsApp Group
Join Now
फिलहाल 5000 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर हुए प्रीपेड में कन्वर्ट
वाराणसी, भदैनी मिरर। उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ाने और बिजली बिल भुगतान की झंझट खत्म करने के लिए बिजली निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब वाराणसी में लगे स्मार्ट मीटर प्रीपेड सिस्टम पर बदल दिए जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि उपभोक्ता मोबाइल की तरह ही बिजली के लिए रिचार्ज कर सकेंगे और जितनी बिजली चाहिए उतनी खपत कर पाएंगे।


मोबाइल की तरह होगा रिचार्ज
प्रीपेड स्मार्ट मीटर की खासियत यह है कि बिजली रिचार्ज खत्म होने से पहले ही उपभोक्ता को मोबाइल पर मैसेज अलर्ट मिल जाएगा। इससे समय रहते उपभोक्ता रिचार्ज कर सकेंगे और बिजली कटने की समस्या से बच पाएंगे।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से जिले में करीब 7 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें से 50 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं, जो अभी पोस्टपेड मोड पर चल रहे हैं। यानी महीने में खपत के हिसाब से बिजली का बिल उपभोक्ता को भेजा जाता है।



5000 उपभोक्ताओं को मिल रहा है प्रीपेड का लाभ
फिलहाल 5000 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर कन्वर्ट कर दिए गए हैं। आने वाले समय में बाकी उपभोक्ताओं के मीटर भी इसी सिस्टम में बदले जाएंगे। इससे उपभोक्ता को न तो मीटर रीडिंग के लिए इंतजार करना पड़ेगा और न ही बिजली बिल जमा करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी।


उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा
नए सिस्टम से बिजली उपभोक्ता खुद तय कर पाएंगे कि उन्हें कितनी बिजली का इस्तेमाल करना है। इससे न केवल समय बचेगा बल्कि बिजली उपभोग पर बेहतर नियंत्रण भी होगा।

