Movie prime

ब्रेकिंगः बनारस में छात्र की हत्या के खिलाफ सिराथू विधायक का फूटा गुस्सा, धरने पर बैठीं

चार दिन पहले ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में बुलाकर मारी गई थी छात्र व अधिवक्ता पुत्र हेमंत को गोली

Ad

 
dharana
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

पुलिस पर तहरीर बदलने का पिता ने लगाया है आरोप

सरदार सेना और अपना दल ने खोल दिया है मोर्चा

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपना दल कमेरावादी की नेता और सिरथू विधानसभा क्षेत्र की विधायक पल्लवी पटेल शनिवार को गुरूधाम चौराहे के पास धरने पर बैठ गईं। शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनियादाई स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में इंटर के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले में वह शुक्रवार को वाराणसी पहुंची थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में हत्यारोपितों को भाजपा का संरक्षण मिलने और पुलिस प्रशासन पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया था। 

Ad

mla pallwi

भाजपा सरकार पर लगाया था अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

उन्होंने इस मामले में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि जीरो टॉलरेंस का दावा फुस्स हो चुका है। भाजपा का चरित्र जनता जान चुकी है। कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है और यहां के नागरिक अब अपने ही देश में सुरक्षित नही रह गये हैं। बढ़ते अपराध, अपराधियों को सत्ता का संरक्षण और हेमंत पटेल हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच आदि की मांग को लेकर वह कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के संसदीय कार्यालय ज्ञापन देने जा रही थी। फोर्स ने उन्हें गुरूधाम चौराहे पर रोका तो वह धरने पर बैठ गई। विधायक को रोके जाने से कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त रोष व्याप्त हो गया। वह भाजपा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। ज्ञापन देने पीएम के संसदीय कार्यालय जाने से रोके जाने से नाराज सिराथू विधायक पल्लवी पटेल कार्यालय तक जाने की जिद पर अड़ गई। उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग पर चढ़कर जाने का प्रयास किया, लेकिन रोक दिया गया। इससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गईं। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी। मौके पर अधिकारी समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर डीसीपी काशी जोन पहुंचे।इस बीच कार्यकर्ताओं को समझाने और उनसे बातचीत करने के लिए एडीएम सिटी आलोक वर्मा भी माैके पर पहुंच गए।  

Ad

 mla pallwi  patel

अद कमेरावादी की ओर से सौंपा गया यह ज्ञापन

अपना दल कमेरावादी की ओर से पीएम के संसदीय कार्यालय को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि अपना दल कमेरावादी, वाराणसी ईकाई 22 अप्रैल शिवपुर के खुशहाल नगर कॉलोनी में अधिवक्ता पुत्र एवं छात्र हेमंत सिंह पटेल के हत्या प्रकरण में निम्रलिखित मांग करता है।
1. अधिवक्ता पुत्र और छात्र हेमंत सिंह पटेल की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता विद्यालय प्रबंधक रामबहादुर सिंह समेत अन्य सभी सूत्रधार दोषियों को गिरफ्तार किया जाय।
2. विद्यालय में हत्या जैसी संगीन घटना कारित करने वाले शिक्षण संस्थान ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, नटीनियादाई, वाराणसी की समस्त मान्यताएं रद्द करते हुए सील किया जाय।
3. पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए आर्थिक सहायता / मुआवजा तत्काल दिया जाय।
4. पूरे प्रकरण की विवेचना किसी राजपत्रित अधिकारी के देखरेख में निष्पक्ष तरीके से कराई जाय।
5. आरोपितों को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किया जाय।

 

Ad


 

Ad

Ad