Movie prime
Ad

वाराणसी: दीपावली से पहले रोडवेज से बरामद हुआ 6 करोड़ का आभूषण, 5 पकडे गए 

सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस और आयकर टीम की संयुक्त कार्रवाई में 1129 किलो चांदी और गिलट जब्त, मथुरा से वाराणसी में अवैध डिलीवरी की योजना विफल।

Ad

 
varanasi-silver-gilt-seizure-6-crore-5-arrested
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर।  दीपावली से पहले सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस और आयकर टीम की संयुक्त कार्रवाई में करोड़ों रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए गए। सोमवार देर रात कैंट रोडवेज के बाहर एक कार से 1129 किलो चांदी और गिलट बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि आभूषण की कुल कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो ट्रांसपोर्टर, एक तस्कर, और एक ड्राइवर सहित कुल पांच अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।

Ad
Ad
Ad

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि आयकर विभाग ने चांदी और गिलट को जब्त कर लिया है और किसी ने अभी तक दावा नहीं किया है। आयकर विभाग द्वारा पूछताछ में इन लोगों ने कोई ठोस प्रपत्र नहीं दिखा पाए है। 

जानकारी के अनुसार, यह आभूषण मथुरा से वाराणसी में अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने त्योहार को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया और सूचना मिलने पर वाहन को रोककर छानबीन की।
सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि आगामी दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और पूरी जांच जारी है। इस कार्रवाई से वाराणसी में अवैध आभूषण तस्करी पर पुलिस और आयकर विभाग की सतर्कता उजागर हुई है।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB