Movie prime
Ad

Video: कफ सिरफ तस्करी का किंगपिन शुभम जायसवाल ने जारी किया वीडियो, अखिलेश यादव का भी जिक्र, कहा- ‘मुझे झूठे केस में फंसाया गया’

नारकोटिक्स अफसरों पर पैसे वसूलने और राजनीतिक रंग देने का लगाया आरोप। सदन में मुद्दा उठाने पर जताई आपत्ति

Ad

 
SUBHAM JAISWAL
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। ईडी के कसते शिकंजे के बीच शुक्रवार को कफ सिरप तस्करी का किंगपिन शुभम जायसवाल ने अपना वीडियो जारी कर गंभीर आरोप लगाए हैं। ईडी के नोटिस और पिता भोला जायसवाल के गिरफ़्तारी के बाद जारी वीडियो में शुभम ने कहा है कि उसे एक “झूठे और राजनीतिक रूप से प्रेरित मामले” में फंसाया जा रहा है। शुभम ने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों पर अवैध धन उगाही और गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है।

Ad
Ad
Ad

नारकोटिक्स अधिकारियों पर अवैध उगाही का आरोप

वीडियो में शुभम जायसवाल का दावा है कि नारकोटिक्स विभाग के एक अधिकारी ने उस पर अवैध तरीके से पैसे मांगने का दबाव बनाया। उसके अनुसार, अधिकारी के कहने पर ही गाजियाबाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शुभम ने कहा कि इस पूरे मामले को बेवजह राजनीतिक रूप दिया जा रहा है, जिससे उसकी छवि खराब हुई है।

Ad


“अबॉट के लाइसेंस पर खरीदा-बेचा कफ सिरप”

शुभम ने अपने बचाव में कहा कि उसने कफ सिरप की खरीद-बिक्री अबॉट कंपनी के वैध लाइसेंस के आधार पर की थी।
शुभम ने सवाल उठाया-“अगर मैं गलत हूं तो फिर अबॉट कंपनी पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई? सिर्फ मुझे ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है?”

Ad

सदन में मुद्दा उठाने पर अखिलेश यादव से आपत्ति

वीडियो में शुभम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी अपील की। उसने कहा-“कृपया सदन में मेरे बारे में गलत मुद्दा न उठाएं। मेरे खिलाफ जो केस दर्ज है, वह पूरी तरह से गलत और साजिशन है।”

उच्चस्तरीय जांच की मांग

शुभम ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उसका आरोप है कि मामले को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उसे राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।


कफ सिरप कांड हाल के दिनों में प्रदेश की राजनीति और स्वास्थ्य विभाग के बीच बड़ा विवाद बना हुआ है। कई जिलों में छापेमारी और गिरफ्तारियां हुईं, वहीं विपक्ष ने सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। अब शुभम जायसवाल का यह वीडियो सामने आने से मामला एक बार फिर गरमा गया है।
 

Ad