Movie prime

16 अप्रैल से शुरु हो रहा श्री संकटमोचन संगीत समारोह, 11 पद्म अवॉर्डी कलाकार लगाएंगे हाजिरी


16 प्रथम प्रवेशी कलासाधक करेंगे शिरकत, देखें कलाकारों की सूची

Ad

 
Sankat Mochan mahant
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Sankat Mochan Sangeet Samaroh : प्रतिष्ठित संकट मोचन मंदिर में इस वर्ष का हनुमानजयंती महोत्सव विशेष आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 12 अप्रैल 2025, चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर संकट मोचन हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार, मनोहारी झांकी, विशेष पूजन और महाआरती की जाएगी।

Ad

धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला

सुबह के सत्र की शुरुआत शहनाई वादन से होगी, इसके पश्चात ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक, एकाह पाठ में श्रीरामचरित मानस का पाठ, रामार्चा पूजन और सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। शाम 5 बजे से रामकृष्ण मिशन के कीर्तन मंडल का भजन कार्यक्रम होगा और पूरी रात शहर की विभिन्न रामायण मंडलियों द्वारा श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ सम्पन्न किया जाएगा।

Ad

 

 

13 से 15 अप्रैल: सार्वभौम रामायण सम्मेलन

महोत्सव के अगले चरण में 13 से 15 अप्रैल तक संकट मोचन मंदिर में सार्वभौम रामायण सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें देशभर के प्रमुख मानस प्रवक्ता भाग लेंगे। सायंकाल 5 बजे से रात 10 बजे तक चलने वाले इस प्रवचन क्रम में पं. उमाशंकर शर्मा (बरेली), पं. किशन उपाध्याय (किशनगंज), डॉ. चंद्रकांत चतुर्वेदी और प्रो. नलिन श्याम कामिल अपनी वाणी से श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर करेंगे।

Ad

Navneeta

16 से 21 अप्रैल: संकट मोचन संगीत समारोह का 102वां संस्करण

हनुमज्जयंती के पश्चात 16 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक मंदिर प्रांगण में रात्रिकालीन संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन होगा, जो अपने 102वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यह समारोह संपूर्ण रूप से भारतीय शास्त्रीय संगीत को समर्पित है और इसमें देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त 11 पद्म पुरस्कार प्राप्त कलाकार और 16 नवागंतुक प्रतिभाएं प्रस्तुति देंगी।

कार्यक्रम विवरण:

16 अप्रैल

पं. हरिप्रसाद चौरसिया (बांसुरी)

जननी मुरली (भरतनाट्यम)

पं. राहुल शर्मा (संतूर)

डॉ. येल्ला वेंकटेश्वर राव (मृदंगम)

पं. प्रवीण गोडखिंडी (बांसुरी)

पं. अजय पोहनकर (गायन)

पं. विकास महाराज व विभाष महाराज (सरोद-सितार)

रोहित पवार (कथक)

Sankat Mochan sangeet samaroh 1

17 अप्रैल

लावण्या शंकर (भरतनाट्यम)

डॉ. राजेश शाह (सितार)

पं. अजय चक्रवर्ती (गायन)

विवेक पांड्या (तबला)

पं. पूर्वायन चटर्जी (सितार)

सोहिनी राय चौधरी (गायन)

मंजूनाथ-नागराज माधवप्पा (वायलिन)

पं. नीरज पारिख (गायन)

Sankat Mochan sangeet samaroh 2

18 अप्रैल

यू. राजेश (मैंडोलिन)

पं. शिवमणि (जूम)

सौरव-गौरव मिश्रा (कथक)

ओंकार हवलदार (गायन)

पं. विश्वमोहन भट्ट और सलील भट्ट (मोहन वीणा, सात्विक वीणा)

दीपिका वरदराजन (गायन)

पं. राजेंद्र सेजवार (गायन)

पं. अभय रुस्तम सोपोरी (संतूर)

पं. हरिश तिवारी (गायन)

Sankat Mochan sangeet samaroh 3

19 अप्रैल

वी. अनुराधा सिंह (कथक)

साहित्य व सोतष नाहर (सितार-वायलिन)

उस्ताद वसिफउद्दीन डागर (ध्रुपद)

पं. जयदीप घोष (सरोद)

पं. रामशंकर व स्नेहा शंकर (गायन)

प्रभाकर-दिवाकर कश्यप (गायन)

विदुषी कंकना बनर्जी (गायन)

Sankat Mochan sangeet samaroh 4

20 अप्रैल

नयनिका घोष (कथक)

अभिषेक लाहिडी (सरोद)

अरमान खां (गायन)

पं. तरुण भट्टाचार्य (संतूर)

पं. जयतीर्थ मेउन्डी (गायन)

शाहना बनर्जी (सितार)

पं. संजू सहाय (तबला)

Sankat Mochan sangeet samaroh 5

21 अप्रैल

पं. रतिकांत महापात्र (ओडिसी)

पं. उल्हास कसालकर (गायन)

उस्ताद मेहताब अली नियाजी (सितार)

पं. अनूप जलोटा (भजन गायन)

पं. सुरेश गंधर्व (गायन)

पं. रोनू मजूमदार व ऋषिकेश मजूमदार (बांसुरी)

पं. साजन मिश्र व स्वरांश मिश्र (गायन)

Sankat Mochan sangeet samaroh 6

Ad

Ad