रूसी वीडियो और कॉर्टून फिल्म दिखाकर छात्रों को सिखाया भाषा और संस्कृति का नया पाठ
काशी विद्यापीठ और रूस के ’कोज़्मा मिनिन निज़नी नोवगोरोद स्टेट पेडागॉजिकल यूनिवर्सिटी की ओर से पाठ्यक्रम

भाषाविद् डॉ. नज़ेज़्दा इगोरएवना ने छात्रों से पूछे प्रश्न, रूसी गीत सिखाया
वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और रूस के ’कोज़्मा मिनिन निज़नी नोवगोरोद स्टेट पेडागॉजिकल यूनिवर्सिटी’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो सप्ताहीय पाठ्यक्रम “रूसी चरित्र भाषा के दर्पण में” के चौथे दिन छात्रों ने एक रोचक सांस्कृतिक शिक्षण सत्र का आनंद लिया।



रूसी भाषा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरज धनकड़ ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए रूसी भाषा की मूलभूत कौशल, श्रवण, बोलना, पढ़ने और लिखने को रूसी भाषी विशेषज्ञ से सीखने का एक सुनहरा अवसर है। पाठ्यक्रम की अध्यापिका एवं प्रसिद्ध भाषाविद् डॉ. नज़ेज़्दा इगोरएवना’ ने डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा के छात्रों के लिए एक वीडियो दिखाया। उस पर आधारित प्रश्न पूछे और विद्यार्थियों को एक प्रसिद्ध रूसी गीत भी सिखाया, जिससे कक्षा अत्यंत जीवंत और आनंददायक बन गई।


सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के छात्रों को रूसी लोककथा “रेप्का” (शलगम) पर आधारित एक कार्टून फ़िल्म दिखाई गई। फ़िल्म देखकर छात्र प्रसन्न हुए और तत्पश्चात उन्हें यात्रा से संबंधित शब्दावली एवं हवाई अड्डे पर होने वाली बातचीत का अभ्यास भी कराया गया। यह सत्र भाषा शिक्षण के साथ-साथ रूसी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने वाला रहा, जिसने छात्रों के अनुभव को समृद्ध बनाया और उनमें रूसी परंपराओं एवं जीवनशैली के प्रति रुचि बढ़ाई।




