
BHU इमरजेंसी में स्ट्रेचर की कमी, स्त्री एवं प्रसूति विभाग में सीमित रजिस्ट्रेशन से मरीज परेशान,सौंपा मांगपत्र
समाजवादी छात्रसभा ने निकाली रैली, बीएचयू ट्रामा सेंटर में अव्यवस्था का आरोप



छात्रों ने सिंह द्वार से सर सुंदरलाल चिकित्सालय तक निकाली रैली
इमरजेंसी विभाग में स्ट्रेचर की भारी कमी
डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ की कमी और मेडिकल दलालों पर गंभीर आरोप
वाराणसी। बीएचयू स्थित सर सुंदरलाल चिकित्सालय और ट्रॉमा सेंटर की अव्यवस्थाओं के खिलाफ बुधवार को समाजवादी छात्रसभा, बीएचयू इकाई ने जोरदार रैली और धरना-प्रदर्शन किया।
रैली की शुरुआत सिंह द्वार, लंका से हुई जो सर सुंदरलाल चिकित्सालय होते हुए चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय तक पहुँची। छात्रों ने रास्ते भर नारेबाजी करते हुए मरीजों और आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।



छात्रों ने अस्पताल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए:
- स्त्री एवं प्रसूति विभाग में रोज़ाना केवल 200 मरीजों का ही पंजीकरण होता है, जिससे सैकड़ों मरीज बिना इलाज के लौट जाते हैं।
- आपातकालीन विभाग में स्ट्रेचर की भारी कमी है, जिससे गंभीर मरीजों को EOPD और जनरल OPD तक ले जाने में दिक्कत होती है।
- मरीजों की बढ़ती संख्या के अनुरूप डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते इलाज प्रभावित होता है।
- समय पर जांच नहीं होने से मरीजों की बीमारी बढ़ जाती है।
- मरीजों और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
- अस्पताल परिसर में मेडिकल दलालों का सक्रिय नेटवर्क गरीब मरीजों को ठग रहा है।
धरना और वार्ता
छात्रों ने जब चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की मांग की तो उन्हें रोक दिया गया। इस पर आक्रोशित छात्र कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। कुछ देर बाद उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीलेश कुमार धरना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने अपना धरना समाप्त किया और प्रबंधन को लिखित मांगपत्र सौंपा।

बड़ी संख्या में छात्र हुए शामिल
इस आंदोलन में समाजवादी छात्रसभा बीएचयू इकाई अध्यक्ष हिमांशु यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से सुधीर गुप्ता, अभिनन्दन कश्यप, जय अग्रहरी, ऋतम सिंह, अभिषेक गोप, अंकित समाजवादी, प्रतीक बीएचयू, आयुष मौर्य, अनिरुद्ध यादव, अमन यादव, अमन सुभाष, आकाश यादव, राम सिंह, अभिषेक यादव, आलोक यादव, शुभम, सचिन यादव, अजय, सौरभ यादव, विजय यादव, सुधांशु झा, विशाल यादव और रवि मौर्य शामिल रहे।


