जानलेवा चाइनीज मंझे के साथ दुकानदार गिरफ्तार
43 बड़े और 4 छोटा बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद
तमाम हिदायतों के बाद भी कर रहा था मंझे की बिक्री
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद पुलिस ने शनिवार को जानलेवा चाइनीज मांझा के साथ ठठरा गांव निवासी जियुत लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ठठरा निवासी जियुत लाल प्रतिबंधित चाइनीज मंझा बेच रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।



पूछने पर दुकानदार ने पुलिस को झांसा देने का प्रयास किया। पुलिस ने दुकान की तलाशी ली तो 43 बड़े और चार छोटे बंडल में चाइनीज मंझा बरामद हुआ। जियुत की पतंग की दुकान है। दुकानदार ने चाइनीज मंझे को भवन के दूसरे तल पर छिपाकर रखा था। उसके पास से मंझा लपेटनेवाली छोटी इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद हुई है। आपको बता दें कि चाइनजी मंझा प्रतिबंधित है। पुलिस प्रशासन की तमाम हिदायतों के बाद भी वह चोरी से मंझे की बिक्री कर रहा था।

