Movie prime
Ad

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में नहीं थम रही चोरी, परमानंदपुर में निर्माणाधीन मकान से लाखों का माल चोरी

सेवानिवृत्त सेना अधिकारी शशि शेखर राय के मकान से चोरों ने पलंबर और इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किया, पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं

Ad

 
Shivpur
WhatsApp Group Join Now

Ad

रिपोर्ट- वीरेंद्र पटेल 

वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। परमानंदपुर में मंगलवार रात (12 दिसंबर) एक निर्माणाधीन मकान से चोरों ने लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया।
मकान सेवानिवृत्त सेना अधिकारी शशि शेखर राय बनवा रहे हैं। पीड़ित के अनुसार, चोरों ने मकान के मेन गेट को फांदकर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे पलंबर और घर में लगाने के लिए मंगवाए गए इलेक्ट्रॉनिक सामान उठा ले गए।

Ad
Ad
Ad

पीड़ित शशि शेखर राय ने बीते शनिवार सुबह (13 दिसंबर) मकान का निरीक्षण किया तो चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत 112 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका कहना है कि अब तक उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर फोटोग्राफी की और फिर लौट गए। पुलिस की इस सुस्ती के चलते इलाके के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Ad

स्थानीय निवासी और मकान मालिक चोरों की तेजी और पुलिस की कार्रवाई में देरी को लेकर असंतुष्ट हैं।


शिवपुर में बढ़ गई है चोरी की घटनाएं 


शिवपुर थाना क्षेत्र में में बीते दिनों कई चोरी की घटनाएं सामने आई है।  बाबजूद इसके पुलिस ने अब तक ज्यादातर मामलों का खुलासा नहीं किया है। शिवपुर में बढ़ती चोरी की घटनाएं न केवल पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़ी कर रही है, बल्कि कानून- व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस की लचर रवैया को भी बता रही है। 

Ad
Ad