हिंदू नववर्ष पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया वैश्विक संदेश, किया सनातनी पंचांग का विमोचन




वाराणसी। सनातनी नववर्ष के पावन अवसर पर ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने पूरे विश्व के सनातनधर्मियों के लिए एक विशेष नववर्ष संदेश जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने सनातनी पंचांग का विमोचन करते हुए वार्षिक फलादेश का भी वाचन किया।

प्रातर्मंगलम के वार्षिकोत्सव पर विशेष आयोजन
वाराणसी के शंकराचार्य घाट पर आयोजित प्रातर्मंगलम कार्यक्रम के वार्षिकोत्सव में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का आयोजन हुआ। इस दौरान ज्योतिर्मठ की वार्षिक कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

गौमाता के संरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा
शंकराचार्य जी महाराज ने गौसंरक्षण को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने गौमाता की रक्षा के लिए बनाई गई ‘गौनीति’ का खुलासा किया और गौमाता को ‘राष्ट्रमाता’घोषित कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत समाज और सनातन धर्म के अनुयायी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शंकराचार्य जी ने सनातन धर्म के उत्थान और संरक्षण के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की।


