
स्पॉ सेंटर के आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिला समेत 8 पकड़ाए
जनता के गुप्त सूचना पर एसओजी और रोहनिया पुलिस की छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्री बरामद


वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी को कलंकित कर रहे स्पॉ सेंटर के आड़ में चल रहे देह व्यापार की सूचना अब जनता सीधे अफसरों से करने लगी है। जनता की गुप्त सूचना पर रोहनियां थाना क्षेत्र के भदवर इलाके में वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी-2 और रोहनियां पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा।
एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा के नेतृत्व में एसओजी के जवानों औऱ रोहनियां पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर की छापेमारी की। मौके से 4 युवती, 4 पुरुष ग्राहक और संचालक पकडे गये है। पुलिस को मौके से कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं भी मिली है।



डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया की एसओजी-2 की लगातार कार्यवाही से जनता का भी विश्वास पुलिस में कायम हुआ है। बताया कि जनता गलत काम की सूचना भी दे रही है। उन्होंने कहा कि संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी के अनुसार, पुलिस ने भदवर खुशीपुर में स्पा एंड सैलून में छापेमारी हुई है। पुलिस को स्पॉ के काउंटर से ₹4 हजार नकद, 2 iPhone, 7 एंड्रॉयड फोन, अनयूज्ड कण्डोम, PhonePe एवं Google Pay मशीन तथा QR Code शामिल हैं।कार्यवाही के दौरान 4 महिलाएं, संचालक, सहायक, भवन स्वामी तथा 2 ग्राहक को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में स्पॉ मैनेजर रवि प्रसाद गोंड निवासी राई (ग्वालियर), रॉकी मोर्या निवासी (मोरार) ग्वालियर सहायक, ग्राहक विवेक गुप्ता निवासी (खोचवा) कछवा रोड वाराणसी, ग्राहक शशिकांत पाल निवासी सुन्दरपुर (वाराणसी), भवन स्वामी सुनील शर्मा निवासी खुशीपुर (वाराणसी) के अलावा 4 महिलाएं शामिल है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान CCTV फुटेज संग्रह, मोबाइल डेटा एनालिसिस एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है।


