Movie prime
Ad

बनारस में 1187 करोड़ की लागत से सीवरेज, पेयजल योजना को हरी झंडी, शासन से मिली मंजूरी

रामनगर, सूजाबाद सहित नगर निगम के पुराने 18 वार्डो में सीवरेज, पेयजल लाईन बिछाई जायेगी

Ad

 
nagar nigam
WhatsApp Group Join Now

Ad

सात लाख से अधिक की आबादी होगी लाभान्वित

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वाराणसी के लिये 1187 करोड़ की कई परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इनमें नवविस्तारित सम्पूर्ण रामनगर क्षेत्र में 292 करोड़ की लागत से जलापूर्ति योजना और सीवर नेटवर्क, हाउस कनेक्शन का कार्य किया जायेगा। नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इतनी बड़ी धनराशि से पहली बार रामनगर क्षेत्र में सीवरेज एवं पेयजल पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। उसी प्रकार नव विस्तारित क्षेत्र सूजाबाद डोमरी में 37 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाईन बिछाकर पेयजल आपूर्ति किया जायेगा। दूसरी तरफ नगर निगम के पुराने 18 वार्डो में 858.63 करोड़ की लागत से पेयजल और सीवरेज लाईन बिछाने के लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान की गई है। 

Ad
Ad
Ad

इन कार्यों के लिए महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा रामनगर, सूजाबाद और 18 वार्डों क्रमशः शिवाला, नगवॉ, बागाहाड़ा, जंगमबाड़ी, बंगालीटोला, दुर्गाकुण्ड, नरिया, सरायनन्दन, जोल्हा उत्तरी, भेलूपुर, कृतिवाशेश्वर, हुकुलगंज, नईबस्ती, शिवपुरवा, तुलसीपुर, बिरदोपुर, काजीपुरा में सीवरेज, पेयजल लाईन के कार्य कराये जाने के लिए जल निगम के अधिकारियों के साथ हुई थीं। इसके बाद जल निगम द्वारा डीपीआर तैयार कर स्वीकृत के लिए शासन को भेजा गया था। इसे स्वीकृति मिल गई। निगम का दावा है कि इसके कार्य के पूर्ण होने से शहर की सात लाख से अधिक आबादी वाराणसी कैन्ट, दक्षिणी, उत्तरी और रोहनिया विधानसभा के लोग लाभान्वित होंगे। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB