वाराणसी में सनसनीखेज वारदात : 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध आरोपित

वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर थाना के पांडेपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार को 5 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची के पिता का कहना है कि हमारी लड़की घर के बाहर बच्चों के खेल रही थी। सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का लड़की को पकड़ने के लिए आगे बढ़ा और लड़की दौड़ रही थी। इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को अचेतावस्था में पं. दीनदयाल अस्पताल की महिला विंग में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की पहचान हो गई हैं।




बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं और वह मुगलसराय में काम करने गये थे। परिवारवालों ने पिता को सूचना दी कि बच्ची कहीं गुम हो गई है तो वह काम छोड़कर घर आया। काफी तलाश के बाद भी बच्ची का पता नही चला तो घबराये पिता ने लालपुर थाना की पांडेपुर पुलिस चौकी पर गुमशुदगी की तहरीर दी। कुछ देर पश्चात पांडेपुर चौकी से परिजन को फोन गया कि पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल के महिला चिकित्सालय में तुम्हारी लड़की एडमिट है। सूचना मिलते ही आनन- फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे।

बच्ची अचेत है और डाक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। पिता ने बताया कि अभी परिजनों को बच्ची से मिलने नही दिया गया है। हालांकि देव दीपावली पर अमूमन आला अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी घाट और शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगी है। इसलिए घटना के काफी देर बाद तक कोई बड़ा अधिकारी नही पहुंचा था। प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं हैं। इन्स्पेक्टर लालपुर-पांडेयपुर राजीव सिंह के अनुसार बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान करवाई जा रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा लिखा जा रहा है । आरोपी जल्द ही पुलिस हिरासत में होगा।

रिपोर्टर-वीरेंद्र पटेल


