सनसनी : कमरे में रोती रही बच्ची, फांसी पर लटकती मिली दम्पती की लाश
सनसनी : कमरे में रोती रही बच्ची, फांसी पर लटकती मिली दम्पती की लाश
अंडा और चाउमिन की रामपुर में दुकान लगाता था देवल राजभर
आसपास की कुंडी से आमने-सामने लटक रही थी दोनों की लाश
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामपुर दुर्गावती गांव में मंगलवार को दंपती का शव फंदे से लटका मिला। जबकि उसकी छोटी सी बच्ची कमरे में रोती मिली। दोनों ने बंद कमरे में एक दूसरे को फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली और दोनों का शव आमने-सामने और पास-पास की कुंडी से फंदे के सहारे लटका हुआ था। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।



जानकारी के अनुसार मृतक देवल राजभर और उसकी पत्नी चांदनी है। उनकी एक बेटी है। देवल रामपुर में अंडा और चाउमिन की दुकान लगाता था। बताते हैं कि कमरा अंदर से बंद था और बच्ची अंदर रो रही थी। उसके रोने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे। काफी आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद दरवाजा नही खुला तो आसपास के लोगों को बुलाया। लोगों ने खिड़की से देखा तो उनके होश उड़ गये। दम्पती का शव फंदे से लटक रहा था।

सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। मौके की जांच की गई और मृतक देवल राजभर और पत्नी चांदनी के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दम्पती के मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है। लेकिन कयास तो यही लगाये जा रहे हैं कि कोई गंभीर कारण जरूर होगा तभी तो दोनों ने अपना जीवन खत्म करने का फैसला लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

