नही रहे काशी के वरिष्ठ पत्रकार और क्राइम रिपोर्टर विजय सिंह जूनियर
गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक सप्ताह पूर्व कराया गया था भर्ती
रविवार की देर रात ली अंतिम सांस, पत्रकारिता जगत में शोक का माहौल
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी की पत्रकारिता में लम्बे समय तक धाक जमानेवाले वरिष्ठ पत्रकार साथी विजय सिंह जूनियर नहीं रहे। उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में एक सप्ताह पूर्व भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजन एंबुलेंस से उनके पार्थिव शरीर को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो चुके हैं। देर रात लगभग 11 बजे तक उनका पार्थिव शरीर कचहरी स्थित आवास पर पहुंचने की संभावना है। मंगलवार सुबह 7 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी,जो मणिकर्णिका घाट पहुंचेगी। वहीं अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक का माहौल है।



वह दैनिक जागरण समाचार पत्र से लम्बे समय तक जुड़े रहे। वह मऊ और चंदौली जिलों के ब्यूरो चीफ भी रहे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। सभी को अपनी बातों से हंसाते रहना विजय सिंह की पहचान थी। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत ही नहीं, बल्कि पूरा समाज शोकाकुल है। विजय सिंह जूनियर निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी लेखन के लिए जाने जाते थे। उन्होंने हमेशा सच को सामने लाने का साहस दिखाया और समाज की आवाज़ को मजबूती से उठाया। उनका जीवन पत्रकारिता के मूल्यों, ईमानदारी और सामाजिक सरोकारों को समर्पित रहा, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका जाना न केवल पत्रकारिता के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक ऐसी क्षति है। इसकी भरपाई संभव नहीं है। काम के प्रति गंभीरता और हंसना-हसाना उनकी पहचान थी।

पत्रकारिता में बतौर क्राइम रिपोर्टर हमारा तो लम्बे समय तक साथ रहा। भले ही वह दैनिक जागरण और मैं हिंदुस्तान अखबार के लिए काम करते थे। हाल फिलहाल में एक सोशल मीडिया चैनल के लिए हम दोनों साथ रहे। पिछले कुछ माह पहले उन्होंने लीवर की समस्या बताई और उसका यहां इलाज भी कराया था। इलाज से लौटे तो बताया कि अब ठीक हूं। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

विनम्र श्रद्धांजलि
