
Sawan 2025 : काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को पुलिसकर्मी कहेंगे 'सर', 'मैडम', नो-टच पॉलिसी लागू




वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी में लाखों श्रद्धालु उमड़ने वाले हैं। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बड़ी तैयारी की है। खास बात यह है कि इस बार काशी विश्वनाथ धाम में पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं को ‘सर’ और ‘मैडम’ कहकर सम्मानपूर्वक संबोधित करेंगे।
अब भक्तों के लिए सम्मानजनक व्यवहार अनिवार्य
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आदेश दिया है कि मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी शिष्टाचार से पेश आएंगे और बिना वजह किसी को छूने की इजाजत नहीं होगी। इसके तहत ‘नो-टच पॉलिसी’ लागू कर दी गई है। यानी किसी भी श्रद्धालु के साथ शारीरिक संपर्क से बचा जाएगा, जब तक वह जरूरी न हो।
प्रशिक्षण के बाद लागू हुए नए नियम


इस बदलाव को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए मुंबई से आए विशेषज्ञों ने पुलिसकर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण और काउंसलिंग दी। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे साफ-सुथरी वर्दी पहनें, पहचान पत्र लगाए रखें और ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई तय की गई है।


सेल्फी, वाहन और अनुशासन पर सख्ती
अब पुलिसकर्मी न तो ड्यूटी के समय किसी सेलिब्रिटी के साथ सेल्फी लेंगे और न ही नो-व्हीकल ज़ोन में किसी वाहन की इजाजत दी जाएगी। यह निर्देश भी सख्ती से लागू किए जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक खाका
कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान CCTV कैमरे और एंटी-ड्रोन सिस्टम की सक्रियता की जांच की गई। प्रवेश द्वारों पर कड़ी निगरानी, गाइडिंग स्टाफ की तैनाती और कंट्रोल रूम से निरंतर मॉनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि जेबकतरी या चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
सावन भर के लिए शहर को जोन में बांटा गया
पूरे सावन महीने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वाराणसी को 9 जोन और 14 सेक्टरों में बांटा गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के अंदर और बाहर 900 से अधिक पुलिसकर्मी, CRPF की 5 कंपनियां, PAC की 7 कंपनियां और ATS की एक यूनिट तैनात रहेगी।
कांवड़ यात्रियों के लिए अलग व्यवस्था
कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए एक विशेष मार्ग निर्धारित किया गया है, जिसमें पुलिस चौकियों के साथ-साथ प्राथमिक उपचार केंद्र भी लगाए गए हैं।
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार यादव और आकाश पटेल समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।Sawan 2025 : काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को पुलिसकर्मी कहेंगे 'सर', 'मैडम', नो-टच पॉलिसी लागू


