
Sawan 2025 : DM ने किया सावन के पहले दिन शूलटंकेश्वर मन्दिर, भीमचंडी और कर्मदेश्वर महादेव का निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा




वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास की शुरुआत पर श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसे लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शुक्रवार को शूलटंकेश्वर, भीमचंडी, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसरों में साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


डीएम ने स्पष्ट कहा कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है। मंदिरों में साफ-सुथरा माहौल, पर्याप्त रोशनी और स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गंगा घाटों पर नाव और गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ताकि किसी आपात स्थिति से निपटा जा सके।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिरों में साफ-सफाई के लिए विशेष रूप से सफाईकर्मियों की तैनाती और कूड़ा-मलबा समय पर हटाने की सख्त हिदायत दी। साथ ही, सभी विभागों को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने को कहा, ताकि श्रावण के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

मंदिर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने खुद भी पूजा-अर्चना कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

