
Varanasi: पत्नी से क्षुब्ध युवक ने वीडियो कॉल पर पी लिया जहर, मौत
सास, पत्नी और पत्नी के दोस्त पर मुकदमा दर्ज, जय सिंह वीडियो में कहा — "मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और सास हैं"

Updated: Oct 20, 2025, 11:11 IST

WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना क्षेत्र के हृदयपुर में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पत्नी से क्षुब्ध एक युवक ने अपने जीजा को वीडियो कॉल कर जहर पी लिया। अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक की मौत हो गई। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने पत्नी, सास और पत्नी के दोस्त को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



मृतक की पहचान 23 वर्षीय जय सिंह पटेल निवासी हृदयपुर (सारनाथ) के रूप में हुई है। जय सिंह की शादी नवंबर 2024 में गहुरा (चोलापुर) निवासी शिवांगी के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही दंपती के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। जय को पत्नी के किसी अन्य युवक से संबंध होने का शक था।

पत्नी के दोस्त से संबंध पर जताया शक
परिजनों के अनुसार, जय की पत्नी शिवांगी का अभिषेक पटेल नाम के युवक से कॉलेज के समय से दोस्ताना संबंध था। जय ने इस संबंध को लेकर कई बार आपत्ति जताई थी, लेकिन पत्नी और सास ने उसकी बातों को नज़रअंदाज कर दिया। कुछ समय से जय अपनी पत्नी की विदाई कराने के लिए सास सुनीता से कह रहा था, मगर वह टालती रही।

इसी बात से क्षुब्ध होकर जय सिंह ने शनिवार रात अपने जीजा को वीडियो कॉल किया और कहा कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। इसके बाद उसने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया।
वीडियो में कहा — “मेरी औरत और उसकी मम्मी जिम्मेदार हैं”
मौत से पहले जय सिंह ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा - “मैं जहर खा रहा हूं। इसकी जिम्मेदार मेरी औरत शिवांगी और उसकी मम्मी सुनीता हैं। मेरी औरत गहनी के कॉलेज में पढ़ती थी, वहीं उसकी दोस्ती अभिषेक पटेल से हुई। जब मैंने इसका विरोध किया तो सास ने उल्टा फंसाने की धमकी दी।”
वीडियो बनाने के बाद उसने वही वीडियो अपने जीजा को भेजा और फिर वीडियो कॉल के दौरान जहर पी लिया। जीजा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
पत्नी, सास और दोस्त पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर पत्नी शिवांगी, सास सुनीता और अभिषेक पटेल के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
सारनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है। वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

