सारनाथ पुलिस की बड़ी सफलता: 49 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, NDPS एक्ट में केस दर्ज
अपराध व ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान में वाराणसी कमिश्नरेट को कामयाबी-फरीदपुर अंडरपास के पास 24 वर्षीय युवक पकड़ा गया, हेरोइन और मोबाइल बरामद।

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ थाना पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने 49 ग्राम नाजायज हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक सैमसंग मोबाइल भी बरामद किया गया है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21 के तहत केस दर्ज हुआ है।



फरिदपुर अंडरपास के पास दबोचा गया आरोपी
गिरफ्तार आरोपी का नाम अंशु राजभर (24) है, जो ग्राम घुरहुपुर, थाना सारनाथ का निवासी है। पुलिस के अनुसार, 19 नवंबर की रात लगभग 9:50 बजे फरिदपुर प्राइमरी स्कूल के आगे अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान उसे रोका गया।
युवक पुलिस को देखकर गति धीमी करके भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के सभी नियमों का पालन किया गया और परिवार को फोन पर सूचना दे दी गई।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला ड्रग्स बेचने का धंधा
पूछताछ में अंशु राजभर ने स्वीकार किया कि वह घूम-घूमकर हेरोइन बेचता है और इसी पैसे से अपना खर्च चलाता है। उसने कई बार अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी। गिरफ्तार आरोपियों में थानाध्यक्ष सारनाथ शिवानंद सिसौदिया, दरोगा राहुल कुमार यादव, सौरव पति त्रिपाठी और कांस्टेबल रवि यादव शामिल रहे।



