वाराणसी में सरदार सेना का ‘कलम अभियान’; 250 बच्चों को बांटी गई अध्ययन सामग्री
डंगहरिया गांव में ‘मेरा गांव मेरा परिवार’ समिति द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सरदार सेना पदाधिकारियों की रही उपस्थिति

वाराणसी। आराजी लाइन ब्लॉक के डंगहरिया गांव में रविवार को ‘मेरा गांव मेरा परिवार’ कार्यक्रम समिति की ओर से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए और उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस मौके पर सरदार सेना काशी प्रांत के जिला अध्यक्ष विक्रम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सरदार सेना के कोषाध्यक्ष अमन वर्मा ने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 250 बच्चों को कलम वितरित कर ‘कलम अभियान’ की शुरुआत की।



इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने भी बच्चों को शिक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री बांटी और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में ओम प्रकाश पटेल, प्रवीण, सुभाष पटेल, डॉ. राहुल पटेल, एडवोकेट सतीश कुमार पटेल, माता प्रसाद मौर्य, जी. नरेंद्र प्रसाद पटेल (महासचिव, सरदार सेना वाराणसी) समेत कई सम्मानित जन शामिल रहे।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

