 
                                लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती : रन फॉर यूनिटी में डाक्टरों, पुलिसकर्मियों ने दिखायी दमदार भागीदारी
                                                बारिश के बावजूद ,दिखा जज़्बा और दिया एकता का संदेश
 
                                                         
                                                
 
 वाराणसी, भदैनी मिरर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीएचयू के चिकित्सकों के अलावा समाजसेवियों, भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिस महकमे के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। बारिश के बावजूद लोग दौड़े और एकजुटता प्रदर्शित की। 




पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी का शुभारम्भ किया। इसके अलावा बीएचयू ट्रामा सेंटर से सुबह 6 बजे रन फॉर यूनिटी मार्च निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हुए। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बारिश के बावजूद थाना कैंट पुलिस ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ की शुरुआत परमवीर चौक, छावनी स्थित नेहरू पार्क से हुई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः परमवीर चौक पर समाप्त हुई। दौड़ में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, इंस्पेक्टर क्राइम सत्यप्रकाश यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम केवल यादव, प्रभारी चौकी नदेसर सुमित पांडेय, कचहरी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा, फूलवरिया चौकी प्रभारी दीक्षा पांडेय, अर्दली बाजार चौकी टीम, थाने के सभी उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल तथा पुलिस लाइन से आई महिला रंगरूटों सहित दर्जनों जवानों ने भाग लिया।


इसके अलावा सिगरा, लंका समेत अन्य थानों के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसके अलावा रामनगर थाना प्रभारी दुर्गा सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने और 36वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक के नेतृत्व में जवानों ने दौड़ लगाई। कार्यक्रम में थाना रामनगर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, पीएसी के जवान, प्रशिक्षु आरक्षीगण और क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मैराथन का शुभारंभ पीएसी तिराहा, रामनगर से हुआ और प्रतिभागियों ने लगभग एक मील की दूरी तय की। इस दौड़ के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने लौहपुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश दिया। उधर, जैतपुरा, सिगरा समेत अन्य थानों के पुलिसकर्मियों ने दौड़ में हिस्सा लिया।


  


