बाल विद्यालय डोमरी में मनाई गई सरदार पटेल जयंती और इंदिरा गांधी पुण्यतिथि, बच्चों ने दिए प्रेरक विचार
विद्यालय परिसर में निदेशक मुकुल पाण्डेय ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, बच्चों और शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया
Nov 1, 2025, 13:28 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, 31 अक्टूबर 2025। वाराणसी के बाल विद्यालय, डोमरी में शुक्रवार को राष्ट्र की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों ने दोनों महान नेताओं के जीवन और योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर टीका लगाकर और माल्यार्पण से हुई, जिसे विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने संपन्न किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल को “लौह पुरुष” और “राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार” के रूप में जाना जाता है। उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया और देश की एकता को सशक्त आधार दिया।



इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाए और पटेल जी तथा इंदिरा गांधी के आदर्शों को याद किया। शिक्षकों ने बताया कि इन दोनों महान नेताओं के जीवन से छात्रों को देशसेवा और एकता का प्रेरक संदेश मिलता है।
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं और शिक्षक- सोनिया मिश्रा, पियूष दुबे, हरेंद्र पाण्डेय, दीपक मिश्रा, अनूप विश्वकर्मा, चंद्रदीप सिंह, कमलेश सिंह, राजू, श्वेता पाण्डेय, किरण शर्मा, सुनीता, विनीता मिश्रा, रितु, मोहन लाल सहित कई अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।

विद्यालय परिसर में बच्चों ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के नारे के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस का उत्साहपूर्वक समापन किया।


