
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या अंबेडकर पार्क में शहीदों के नाम लगाए गए पौधे, दी गई श्रद्धांजलि




वाराणसी, भदैनी मिरर। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन काशी की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन भारतमाता के उन वीर सपूतों की स्मृति में किया गया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।


कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्यों, समाजसेवियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देना था।


ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि "हमारा यह पौधारोपण केवल एक पर्यावरणीय कार्य नहीं, बल्कि उन शहीदों को समर्पित एक छोटी सी कोशिश है, जिन्होंने देश की सरहदों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज का दिन उनके बलिदान को याद करते हुए प्रकृति की सेवा में एक संकल्प लेने का दिन है।"

कार्यक्रम में यह भी संकल्प लिया गया कि हर पौधे की देखभाल एक ज़िम्मेदारी के रूप में की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां न सिर्फ हरे-भरे वातावरण में सांस ले सकें, बल्कि देशभक्ति की भावना भी उनमें बनी रहे।

