वाराणसी: काशी जोन के 6 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, संकटमोचन चौकी प्रभारी हुए सस्पेंड




वाराणसी,भदैनी मिरर। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने 6 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनाती दी है. संकटमोचन चौकी प्रभारी रहे नवीन चतुर्वेदी को पहले लाइन हाजिर फिर बाद में निलंबित कर दिया है. मारपीट के मामले में चौकी लाए गए युवकों के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वायरल वीडियो के बाद पूर्व आईपीएस अफसर और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की थी. सोशल मीडिया पर दरोगा की तीखी आलोचना हो रही थी.


वहीं, डीसीपी काशी जोन ने चौकी संकटमोचन का प्रभार दरोगा अभिषेक सिंह को दे दिया है. अभिषेक सिंह अभी तक पानदरीबा पुलिस चौकी का प्रभार होल्ड किए थे. चौकी प्रभारी कस्बा रामनगर रहे कुमार गौरव सिंह को चौकी प्रभारी पानदरीबा (चेतगंज) बनाया गया है.

चौकी प्रभारी काशीपुरा रहे आदित्य राय को चौकी प्रभारी भीटी बनाया गया है. थाना रामनगर से अटैच रहे दरोगा अश्वनी कुमार चौकी प्रभारी काशीपुरा (चौक) बनाया गया है. चौकी प्रभारी भीटी रहे अमीर बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा (रामनगर) बनाया गया है.



