वाराणसी में संजय निषाद का सपा पर प्रहार, सपा शासनकाल को बताया अपराध का दौर, कहा- 'समाप्तवादी पार्टी' बन रही...




वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने वाराणसी में अपनी जनाधिकार यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। मीडिया से बातचीत में उन्होंने सपा की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी को यह तय करना चाहिए कि वह औरंगजेब को आदर्श मानती है या भगवान श्रीकृष्ण को। उन्होंने कहा, "हम निषादराज को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं और वर्तमान में भगवान राम को आदर्श मानने वाली सरकार प्रदेश में शासन चला रही है।"

सपा शासनकाल को बताया अपराध और अराजकता का दौर
डॉ. संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी पर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके शासन में अराजकता और हिंसा का माहौल बना रहता था। उन्होंने कहा, "सपा के कुछ नेता खुद अपनी पार्टी के पतन का कारण बन रहे हैं, जिससे वह अब 'समाप्तवादी पार्टी' बनती जा रही है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में हर महीने दंगे होते थे, हिंदू-मुस्लिम तनाव बढ़ता था, व्यापार प्रभावित होता था, और गरीब जनता भुखमरी की कगार पर थी। लेकिन योगी सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और प्रदेश में शांति बनी हुई है।
योगी सरकार में अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ चुके

डॉ. निषाद ने दावा किया कि भाजपा सरकार में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा, "सपा शासन में अपराधियों को खुली छूट मिली थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है।"
उन्होंने कहा कि आज अपराधी या तो मारे जा चुके हैं, जेल में बंद हैं, या फिर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी अब भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्ष को बेवजह मुद्दे उठाने का अवसर दे रहे हैं।
डॉ. संजय निषाद की जनाधिकार यात्रा आगामी चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उनका कहना है कि वह निषाद समुदाय के हक और प्रदेश के विकास के लिए अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।

