संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की अध्यापिका संग छात्र नेता ने किया दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल
चेतगंज थाने में पड़ी तहरीर, कुलपति से भी हुई शिकायत
Oct 9, 2025, 08:57 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी,भदैनी मिरर। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में महिला अध्यापिका संग दुर्व्यवहार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दुर्व्यवहार कर रहा युवक कोई और नहीं बल्कि खुद को विश्वविद्यालय का छात्र नेता बताने वाला रवि दीक्षित है। छात्र नेता की लिखित शिकायत महिला अध्यापिका ने कुलपति से करने के बाद चेतगंज थाने में भी कर दी है।
पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक संगीत विषय की अतिथि अध्यापिका को छात्र नेता रवि दीक्षित पिछले दो वर्षों से परेशान कर रहा है। जिसकी शिकायत वह पूर्व में भी पुलिस से कर चुकी है। वायरल वीडियो 8 अक्टूबर का बताया जा रहा है। तहरीर के मुताबिक अध्यापिका परिसर के मुख्य भवन में जा रही थी, तभी रवि दीक्षित वहां पहुंच गया। अध्यापिका मुख्य भवन में चली गई। थोड़ी देर बाद जब वह अपने सहयोगी अध्यापिका के संग बाहर निकली तो रवि उनसे पुनः बत्तमीजी करने लगा।



पीड़ित अध्यापिका का आरोप है कि, विरोध करने पर वह धमकी देने लगा। रवि ने इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर महिला अध्यापिका को बदनाम कर रहा है। महिला का आरोप है कि रवि नामक छात्र ने दो वर्ष पूर्व अगस्त 2023 में भी इस तरह की अभद्रता कर चुका है।

