पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं ने दिया शिकायत पत्र, अखिलेश यादव के पुतला दहन से है नाराज
पुलिस पर लगाया भेदभाव करने का आरोप




रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश हो तो चप्पे-चप्पे पर फूंका जाएगा पुतला
करणी सेना को भी सुनाई खरी-खोटी
यूपी के गौशालाओं में बत्तर स्थिति का लगाया आरोप
वाराणसी,भदैनी मिरर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) के गौ-गौशाला और इत्र को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) द्वारा लगातार जलाये जा रहे पुतला के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ (District President Sujeet Yadav Lakkad) के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. वहां सपा कार्यकर्ताओं ने एडिशल पुलिस कमिश्नर (अपराध) राजेश कुमार से मुलाकात की. सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. कहा कि बीजेपी के लोग रोज पुतला दहन कर रहे है और पुलिस शांत है, हमारे एक नेता ने पोस्टर लगाया तो पुलिस परेशान कर रही है केस दर्ज कर लिया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर चप्पे-चप्पे पर फूंका जायेगा पुतला
सपा नेत्री रीबू श्रीवास्तव (SP leader Reebu Srivastava) ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर बीजेपी के मंत्री रविंद्र जायसवाल के अगुवाई में पुतला पुलिस की मौजूदगी में फूंका जा रहा है. आखिर पुलिस प्रशासन के लोग किस चीज का इन्तजार कर रहे है. न जाने किस चीज का इन्हे गुमान है, इन्हे पता होना चाहिए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का एक आदेश आ जाये तो समाजवादी पार्टी के सिपाही चप्पे-चप्पे पर, एक-एक चौराहों पर पुतला फूंक देगा.
सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को दी गई करणी सेना की धमकी पर रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि यह लोग गीदड़ भभकी देने वाले लोग है. कहा कि राजपूत महिलाओ, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की रक्षा करने वाले होते थे. लेकिन इन करणी सेना के लोगों को आज यूपी के प्रत्येक जिलों में इन पर अत्याचार हो रहा है तो वह दिखाई नहीं देता. करणी सेना वाले लोगों को जानता कौन था? यह लोग अपना अस्तित्व बचा रहे है.

बेरोजगारी,महंगाई और महिला अत्याचार पर नहीं जला रहे पुतला
रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी अफवाह फैलाने में तेज है, आज पूरे यूपी में गौशालाओं की स्थिति बदत्तर है. अखिलेश यादव ने जिस बात को कहा ही नहीं उसको लेकर यह बीजेपी के लोग पुतला जला रहे है. यह लोग देश-प्रदेश की स्थिति पर पुतला नहीं जला रहे है, बेरोजगारी, महंगाई और महिला अत्याचार पर पुतला क्यों नहीं जला रहे है, यह लोग जनता का ध्यान भटका रहे है. रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान था कि- गौशालाओं से भ्रष्टाचार की दुर्गंध आती है. उन्होंने कहा कि आप किसी भी गौशाला में जाकर वहां की स्थिति देख लें, वहां गाये तिल-तिल करके मर रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यदुवंशी है, उन्हें गाय का सम्मान-संवर्धन और सेवा आती है.

रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि एडिशनल सीपी ने विश्वास दिलाया है कि वह इस पर रोक लगाने की बात कहें है. रीबू ने आगे कहा कि नवरात्र और ईद को लेकर सपा कानून-व्यवस्था से कोई खिलवाड़ नहीं चाहती है, राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुतला दहन से कार्यकर्ताओं का आक्रोश चरम पर है, यदि प्रशासन नहीं रोक पाती है तो उसकी जिम्मेदारी होगी.

