Movie prime
Ad

सपा नेता हरीश मिश्रा पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने जेल जाकर जाना हाल 

हमले में घायल सपा नेता हरीश मिश्रा और परिवारवालों का जाना हाल

Ad

 
harish mishra
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

कहाकि-दालमंडी के अल्पसंख्यकों को हरेस किया जा रहा, मामला सदन में उठाएंगे

वाराणसी, भदैनी मिरर। सपा नेता हरीश मिश्रा उर्फ बनारवाले मिश्राजी पर हुए हमले के मामले में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला जेल जाकर हरीश मिश्रा से बात की। इसके बाद वह उनके घर भी गये। पत्नी और बच्चों का हाल जाना। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहाकि मिश्राजी पर गलत कार्रवाई हुई है। उन पर हमले की घटना के बाद उन्हें परिवारवाले सहमे हुए हैं। शासन के इशारे पर यहां का प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। यह अजीब मामला है कि जिस पर हमला हुआ वह जेल में है और हमला करनेवाले बाहर? कहाकि हरीश मिश्रा और उनके परिवारवालों से मिलने के बाद वह इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे।

Ad
Ad
Ad

इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र में हुआ था हरीश पर हमला

गौरतलब है कि पिछले दिनों राणा सांगा, करणी सेना और सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान को लेकर कई जगह हंगामे हुए थे। इसी कड़ी में करणी सेना पर विवादित बयान के मामले में पिछले दिनों करणी सेना से जुड़े कुछ लोग हरीश मिश्रा के इंग्लिशिया लाईन स्थित घर पहुंचे। उन्होंने हरीश मिश्रा पर हमला किया। हंगामा देख निकले आसपास के लोगों ने करणी सेना के कथित दो लोगों को पकड़कर पीट दिया था। दोनों तरफ से मुकदमा हुआ लेकिन हरीश मिश्रा को पुलिस ने अस्पताल से जेल भेज दिया। नेता प्रतिपक्ष इससे पहले भी हरीश मिश्रा को देखने मंडलीय अस्पताल आए थे। 

Ad

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भेजा था प्रतिनिधिमंडल

सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहाकि मिश्राजी पर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिश्राजी प्रकरण में प्रतिनिधिमंडल भेजा था। यह देखने के लिए कि कहीं जेल में उनके साथ उत्पीड़न तो नही हो रहा। हमलोग जिला जेल जाकर हरीश मिश्रा से मिले। उन्होंने बताया कि जेल अधिकारी के सामने हरीश मिश्रा ने बताया कि वह ठीक हैं। 

Ad

उत्पीड़न से नही गिरनेवाला कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न

लाल बिहारी यादव ने कहाकि प्रदेश में हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए उनका उत्पीड़न हो रहा है। इससे हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल नही गिरनेवाला। हमलोग डटकर इस अन्याय का मुकाबला करेंगे। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया है कि विषम परिस्थितियों में कार्यकर्ता संयम बरतें। कार्यकर्ता अपनी क्षमता के अनुसार अन्याय को बर्दाश्त भी कर रहे हैं। जिन कार्यकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा वह जेल भी जा रहे हैं। बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार के विषय पर उन्होंने कहाकि हमें बंगाल की घटनाओं की बखूबी जानकारी नही है। लेकिन देश में कहीं भी किसी से साथ अन्याय नही होना चाहिए। 

दालमंडी में गली है सड़क नही

दालमंडी चौड़ीकरण प्रकरण में कहाकि यह मामला मेरे संज्ञान में नही था। आज क्षेत्र के अध्यक्ष और महामंत्री आये और उन्हें जानकारी दी। बिहारीलाल यादव ने कहाकि वहां कोई सड़क नही है। गली थी। वहां अल्पसंख्यक ज्यादा है। अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के लिए वहां के भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें हरेस किया जा रहा है। वहां पीडब्ल्यूडी की सड़क नही है और भूमि अधिग्रिहित नही की गई है। वहां के लोगों का मालिकाना हक है। इसके बावजूद कार्रवाई की जा रही है। वह इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहाकि हमने बनारस के सिंधी समाज का मामला भी विधान परिषद में उठाया था। सिंधी समाज के लोगों को सरकार ने बसाया था। इसके बाद भी यहां के प्रशासन ने उनकी दुकानों को तोड़वा दिया। मैने इस मामले को सदन में उठाया था लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नही की।

Navneeta

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB