वाराणसी में वरुणा नदी की दुर्दशा पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा, वीडियो शेयर कर लिखा- प्रधान संसदीय क्षेत्र होते हुए भी...




वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वरुणा नदी की बदहाली को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में वरुणा नदी की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है।

जानें अखिलेश ने क्या पोस्ट किया
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, वाराणसी के नाम में जिस नदी के नाम का योगदान है, ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ होते हुए भी अगर उस नदी की ये दुर्गति है तो बाक़ी स्थान पर नदियों की बदहाली की कहानी क्या होगी।
उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह मुद्दा गर्मा गया है। लोग सरकार की जल संरक्षण नीति और ‘नमामि गंगे’ परियोजना की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि वाराणसी में वरुणा नदी गंगा की सहायक नदी है, जिसका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रहा है, लेकिन बीते वर्षों में यह नदी प्रदूषण और अतिक्रमण के कारण अपनी मूल स्थिति खोती जा रही है।

समाजवादी पार्टी के इस हमले को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़े राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले भी अखिलेश यादव कई मौकों पर बीजेपी सरकार पर नदियों की उपेक्षा को लेकर निशाना साध चुके हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया देती है।


