वाराणसी नगर निगम में बड़ी कार्रवाई: मोबाइल डिवाइस से छेड़छाड़ करने पर 6 सफाई सुपरवाइजरों की सेवा समाप्त
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की सख्त कार्रवाई, हाजिरी में हेरफेर करते पकड़े गए सुपरवाइजर - अब बर्खास्त

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी में सफाई व्यवस्था पर निगरानी के बीच बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मोबाइल डिवाइस से हेरफेर करते पकड़े गए 6 सफाई सुपरवाइजरों की सेवा तत्काल समाप्त कर दी है।
जांच में यह पाया गया कि ये सुपरवाइजर अपने अधीन कार्यरत सफाई कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उपयोग किए जाने वाले मोबाइल डिवाइस में छेड़छाड़ कर रहे थे।



सेवा समाप्त किए गए सुपरवाइजरों में शामिल हैं - यजुवेंद्र सिंह (बंगाली टोला), अनुपम (सिकरौल-2), भरत बलराम भूषण (लालपुर मीरापुर बसहीं), बेलाल अहमद (कालभैरव), पिन्टू जायसवाल (हनुमान फाटक), और चंदन पटेल (बंगाली टोला)।
नगर निगम प्रशासन के अनुसार, प्रथम पाली में सफाई कर्मियों की उपस्थिति का समय प्रातः 6 बजे से अपराह्न 1 बजे तक निर्धारित किया गया था। लेकिन जांच में सामने आया कि इन सुपरवाइजरों ने अपने मोबाइल में हाजिरी समय को सुबह 9 बजे से सेट कर रखा था, ताकि उपस्थिति प्रणाली को प्रभावित किया जा सके।

मोबाइल डिवाइस और वेतन चार्ट की क्रॉस जांच में यह गड़बड़ी उजागर हुई। जिसके बाद नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से सभी 6 सुपरवाइजरों की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए।
नगर निगम सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई सफाई व्यवस्था में पारदर्शिता लाने और कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए की गई है। नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या सिस्टम से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


