वाराणसी में “रन फॉर सुरक्षा” दौड़ का आयोजन, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर जोर
थाना कैंट पुलिस ने आयोजित किया सामुदायिक दौड़ कार्यक्रम, छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा

वाराणसी। मिशन शक्ति-5 अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस ने शनिवार शाम को “रन फॉर सुरक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया। यह दौड़ छावनी स्थित विजयान्ता पार्क से शुरू होकर नेहरू पार्क के समीप समाप्त हुई। दौड़ का उद्घाटन अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) नीतू कादयान ने हरी झंडी दिखाकर किया।



इस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख पुलिस अधिकारी और स्थानीय नागरिक थे एसीपी कैंट नितिन तनेजा, प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी सुमित पाण्डेय और आशीष श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सत्यम यादव, दीक्षा पाण्डेय, मीना यादव के साथ ही निजी स्कूल, फूलवरिया की छात्राओं ने भी दौड़ में भाग लिया।

प्रतियोगिता के विजेताओं 500 मीटर दौड़ में प्रथम प्रिया यादव, द्वितीय संध्या कुमारी, तृतीय माही मिश्रा और चतुर्थ नीरज भारद्वाज को एडीसीपी नीतू कादयान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह आयोजन महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों और छात्रों को सुरक्षा उपायों के प्रति सतर्क रहने की जानकारी भी दी।



