"CATJEE जीनियस 20" परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कक्षा 8वीं के रुद्राक्ष राय हुए सम्मानित




ओबरा के प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल में आज CATJEE कोचिंग संस्थान, महमूरगंज, वाराणसी द्वारा 19 जनवरी को आयोजित "जीनियस 20" परीक्षा में कक्षा 8वीं के छात्र रुद्राक्ष राय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज विद्यालय की असेम्बली में उनका भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर CATJEE के डायरेक्टर श्री एस.के. अग्रवाल जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की महत्ता पर जोर देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल अमल रोज मैम, शिक्षिका शीना वर्गीस, समस्त शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। प्रिंसिपल अमल रोज मैम ने रुद्राक्ष राय को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर अग्रिम भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षिकाओं ने भी उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

