IIT-BHU में मोहन भागवत ने छात्रों से किया सवाल, पूछा- संघ क्या है? मिला यह जवाब




वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को IIT-BHU के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों से संवाद किया और संघ की विचारधारा को लेकर सवाल पूछे। इस दौरान छात्रों ने संघ को हिंदुत्व, सनातन संस्कृति की रक्षा, सभी धर्मों की सहायता और युवा शक्ति को सही दिशा देने वाला संगठन बताया।

संघ क्या है? छात्रों से मोहन भागवत का सवाल
IIT-BHU में आयोजित शाखा सत्र के दौरान 100 से अधिक छात्रों ने योग, खेल गतिविधियों और मंत्रोच्चारण में भाग लिया। मोहन भागवत ने पहले दूर से इन गतिविधियों का निरीक्षण किया और फिर छात्रों के बीच जाकर उनसे संघ की अवधारणा को लेकर चर्चा की।

उन्होंने छात्रों से पूछा, "आप संघ को कितना समझते हैं?" इस पर छात्रों ने एक-एक करके अपने विचार साझा किए। किसी ने संघ को सनातन धर्म की रक्षा करने वाला संगठन बताया, तो किसी ने कहा कि यह युवा शक्ति को सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है।
संघ का उद्देश्य: मोहन भागवत की व्याख्या

संघ प्रमुख ने छात्रों को RSS के मूल सिद्धांतों को समझाते हुए कहा कि, "संघ का उद्देश्य हिंदू धर्म को सशक्त करना, हिंदुत्व की विचारधारा को बढ़ावा देना और भारतीय संस्कृति व सभ्यता के मूल्यों को संरक्षित करना है।"
उन्होंने जोर देकर कहा कि संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो समाज को जोड़ने और मजबूत करने का काम करता है।
जय बजरंगबली और भारत माता की जय के नारे गूंजे
संवाद के दौरान छात्रों में काफी जोश देखा गया। उन्होंने "जय बजरंगबली" और "भारत माता की जय" के नारे लगाए। मोहन भागवत नीले रंग के कुर्ते में IIT-BHU पहुंचे थे, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मीडिया को कैंपस से करीब 200 मीटर दूर रोक दिया गया था।
संघ की ट्रेनिंग में बदलाव: 15 दिन का कार्यकर्ता विकास वर्ग
संघ ने अपनी ट्रेनिंग व्यवस्था में कुछ बदलाव किए हैं। अब पहले वर्ष का प्रशिक्षण वर्ग 15 दिनों का होगा, जिसे "संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष" की जगह "कार्यकर्ता विकास वर्ग" नाम दिया गया है।
यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि इंजीनियरिंग, चिकित्सा और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्र लंबे समय तक प्रशिक्षण में भाग नहीं ले सकते। इसलिए संघ ने ट्रेनिंग की अवधि को छोटा कर दिया है।
मोहन भागवत का वाराणसी शेड्यूल
संघ प्रमुख मोहन भागवत का वाराणसी प्रवास 5 से 7 अप्रैल तक रहेगा। इस दौरान उनका कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
5 अप्रैल: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन
6 अप्रैल: प्रबुद्धजनों के साथ बैठक, मलदहिया लाजपत नगर में शाखा में शामिल होना
7 अप्रैल: संघ कार्यकर्ताओं की टोली के साथ बैठक और मार्गदर्शन, फिर लखनऊ के लिए प्रस्थान
IIT-BHU में छात्रों से हुई इस चर्चा ने संघ की विचारधारा को लेकर नई उत्सुकता पैदा कर दी है और यह स्पष्ट किया कि संघ केवल संगठन ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना को बढ़ावा देने वाला मंच भी है।

